पूर्व विधायक चरण सिंह कंडेरा जी के कार्यालय पर नगर निगम मजदूर कांग्रेस के सदस्यों की मीटिग हुई
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l पूर्व विधायक चरण सिंह कंडेरा जी के कार्यालय पर नगर निगम मजदूर कांग्रेस के सदस्यों की आवश्यक मीटिग हुई l मीडिया प्रभारी दिल्ली प्रदेश जसपाल सिंहँ ने मीटिंग की जानकारी देते हुये बताया की मीटिंग मे प्रदेश अध्यक्ष समुन्द्र सिहँ कन्डेरा, दलीप बखाला, सतबीर डुलगच्छ, शिव किशोर कागड़ा, बिजेन्द्र कुमार, जोन अध्यक्ष अशोक मंगवाना, व जगबीर शुषमा जी सहित कई सदस्य उपस्थित हुये और सभी ने युनियन की एकता बनाने का सकल्प लिया l