कमांडो सुरेंद्र कुमार जी को उनके ऑफिस पर पहुँचकर शाल ओढाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l संयुक्त आतंकवाद विरोधी संगठन(भारत सरकार के विधान के अंतर्गत संचलित संगठन) के पदाधिकारियों की ओर से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति एवं नागरिक के दायित्व का निर्वहन करने वाले कमांडो सुरेंद्र कुमार जी को उनके ऑफिस पर पहुँचकर शाल ओढाकर और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।
ज्ञात हो कि कारगिल में हुए युद्ध और 26/11 मुंबई ताज हमले के दौरान अहम भूमिका निभाने वाले दो आतंकियों को मार गिराने वाले पूर्व एनएसजी कमांडो सुरेंद्र सिंह जी को 15 अगस्त स्वतंत्रता के शुभ अवसर पर ग्यारह मूर्ति कौटिल्य मार्ग, फायर ब्रिगेड उनके ऑफिस पहुंचेकर United Anti Terrorist Organisation (Government of India) संयुक्त आतंकवाद विरोधी संगठन (भारत सरकार के, विधान के अंतर्गत संचालित संगठन) के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारी लाल मीणा जी, प्रदेश प्रभारी किशोर प्रकाश जी, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अमित बालगुहेर जी, सुनील लुहेरा जी, अध्यक्ष सुल्तानपुर माजरा विधानसभा,अध्यक्ष बसंत झींगलिया सिविल लाइन, अध्यक्ष राकेश चौहान स्वरूप नगर विधानसभा, अविद्यादत्त चंडालिया जी, जितेंद्र कुमार जी व कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे l
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर कमांडो सुरेंद्र कुमार जी ने अपने भावपूर्ण विचारो से स्वतंत्रता सैनानियों को याद किया और कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में हमारे महापुरूषों ने अनेक बलिदान दिए तथा आज के विकसित एवं स्वर्णिम भारत को बनाने में भारत के महान नेताओं का योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि हमारे महापुरूषों द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए देश को एक रखने तथा खुशहाल बनाने की जिम्मेदारी हम सब नागरिको की भी है ।