असनावर कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ताओं ने किया भगवान शिव का महाअभिषेक।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर :- सावन माह के चौथे सोमवार को असनावर कॉंग्रेस सेवादल कार्यकर्ताओं के द्वारा तलाई वाले हनुमान मंदिर स्थित शिवालय पर पंचामृत से महाभिषेक किया गया। सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कन्हैया लाल भील ने बताया कि सावन के पावन माह के चौथे सोमवार के अवसर पर सेवादल ब्लॉक कोंग्रेस कमेटी द्वारा मुख्य अतिथि विधानसभा प्रत्याशी यूथ कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष नेमीचन्द मीना रहे। भगवान शिव का पंचामृत से महा अभिषेक कर कन्याओं को भोजन कराया गया और प्रदेश में खुशहाली की कामना की। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को प्रसाद वितरण किया।
इस दौरान सेवादल यूथ विंग जिलाध्यक्ष नईम पठान, उर्फ लक्की पूर्व चेयरमैन बालकिशन यादव, मुश्ताक खान, ब्लॉक महासचिव भेरूलाल बैरवा, ब्लॉक सचिव राकेश भील, पूर्व उप प्रधान भवानी सिंह गुर्जर, पूर्व सरपंच कमलेश गुर्जर, पूर्व सरपंच मुकेश मीणा, सेवादल नगर अध्यक्ष मांगीलाल मेघवाल, जनपद राधेश्याम भील, डूंगरगांव जनपद रामप्रसाद राठौड़, लक्ष्मीनारायण पाटीदार,दुर्गालाल पाटीदार, मोर सिंह भील, राजेश दलोदिया, अनीस भाई, फारूक अहमद,बबलू, किशोर,विनोद राकेश ,राकेश मीना, झुंझार सिंह, जसवंत सिंह, हरिमोहन यादव, रघुवीर सिंह, शंभू मेघवाल, सुरेश मीणा, धनराज मीणा, बजरंग भील, सुरेश भील, रसीद बाबा, मांगी लाल भील, रामदयाल भील जगदीश भील विनोद सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।