करोल बाग जोन में समस्त यूनियनों ने एक साथ मिलकर संयुक्त मोर्चा का गठंन किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l करोल बाग जोन में स्वच्छता सैनिको पर हो रहे शोषण और अत्याचार के विरोध में करोल बाग जोन में समस्त यूनियनों ने एक साथ मिलकर स्वच्छता सैनिकों की इस लड़ाई को लड़ने का फैसला लिया है, जिसके लिए बुधवार 31 जुलाई 2024 को करोल बाग जोन संयुक्त मोर्चा का गठंन किया गया l
अध्यक्ष सुनील लुहेरा, अखिल भारतीय सफाई एवं पर्यावरण करोल बाग जोन से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में सर्वसम्मति से कर्मवीर सिलेलान जी को संयुक्त मोर्चा करोल बाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, दीपक ढीका जी को कार्यवाहक अध्यक्ष, सुनील लुहेरा जी महासचिव, दिलीप ढिंका जी कोषाध्यक्ष, फूल कुमार सारसर जी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सतीश बागड़ी जी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
करोल बाग जोन संयुक्त मोर्चा के गठंन के साथ में दिल्ली प्रदेश की टीम जो करोलबाग जोन में कार्यरत हैं उनमें से राजकुमार बिडलान जी को प्रभारी, सत्यवान सारसर जी को संरक्षक, जसवंत सिंह जी को संचालक, काली चरण खैरालिया जी को सलाहकार, प्रदीप कांगड़ा जी को सलाहकार, मोनू सीलेलान जी को सह-सलाहकार, वैद प्रकाश टांक जी को सलाहकार, महेश सीरसवाल जी को सलाहकार, कप्तान ढिंका जी को सलाहकार, सुरेन्द्र टांक जी, विद्या दत्त जी, कर्मवीर चावारीया जी, शमशेर तुसामड जी, पप्पू तवर जी, पप्पे महाराज जी इन सभी साथियों को सह सलाहकार बनाया गया है l
करोल बाग जोन के सभी स्वच्छता सैनिको से अपिल की गई है कि सभी स्वच्छता सैनिक करोल बाग जोन संयुक्त मोर्चे की ताकत है और आप सभी अपना सहयोग और आशीर्वाद बनाए रखें l