डॉ. कानाराम रैगर का समाज के बुद्धिजीवियों ने माला व साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l डॉ. कानाराम रैगर जी का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में सहायक क्षेत्रीय निदेशक, (ARD) के पद पर चयन होने एवं कार्यभार ग्रहण करने पर समाज के बुद्धिजीवी एवम् शैक्षिक जगत के युवा साथियों ने अभिनंदन स्वरूप सम्मान सत्कार किया l इस कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान करने में विशेष भूमिका दिनेश मंडावरिया (रेलवे विभाग) ने निभाई l
अयोजित अभिनंदन सम्मान समारोह में डॉ. कानाराम रैगर जी का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में सहायक क्षेत्रीय निदेशक, (ARD) के पद पर चयन होने एवं कार्यभार ग्रहण करने पर राजस्थान विश्वविद्यालय के साथियों एवं समाज के बुद्धिजीवीयों ने माला व साफा पहनाकर भव्य अभिनंदन किया l
इस अवसर पर आशा सिंघाडिया (पार्षद), सुरेश बालोटिया जी (डीडी दूरदर्शन), बंटी बालोटिया जी, (सीडीपीईओ), डॉ. मुकेश वर्मा जी (सहायक आचार्य राजनीति विज्ञान विभाग राजस्थान विश्वविद्यालय), डॉ. राजेश बेनीवाल (सहायक आचार्य अंग्रेज़ी कॉलेज शिक्षा), डॉ. महेन्द्र शांतव (शिक्षा विभाग), डॉ. गणपत वर्मा (उप प्राचार्य), डॉ. विक्रम (व्याख्याता इतिहास), डॉ. गजेंद्र कंसोटिया (वरिष्ठ अध्यापक), डॉ. प्रवीण वर्मा (सहायक आचार्य संस्कृत) आदि पधारे और सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की l
डॉ. कानाराम रैगर ने समाज के बुद्धिजीवी एवम् शैक्षिक जगत के सभी युवा साथियों का धन्यवाद व्यक्त किया l