सुश्री हिमाद्री चौहान ने सोजत शहर एवं परिवार का नाम रोशन किया।
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l एक होनहार एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुश्री हिमाद्री चौहान ने हाल ही में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं सर्जरी की डिग्री 75% अंकों के साथ प्राप्त कर सोजत शहर एवं परिवार का नाम रोशन किया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डॉक्टर हिमाद्री चौहान शुरू से ही पढ़ने में बहुत ही मेधावी एवं होशियार बालिका थी उसने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से आयोजित कक्षा दशम एवं द्वादश 70-75 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण कर अपने राजकीय विद्यालय का नाम रोशन किया।
इसका श्रेय अपने दादा सेवानिवृत टी प्रधानाचार्य शिवलाल चौहान एवं दादी चंपा देवी एवं माता-पिता अशोक कुमार/गीता देवी व अपने चाचा चाची के साथ ही अपने गुरुजनों प्राचार्य गजेंद्र सिंह गहलोत, भगवान लाल सिंघाडीया प्राचार्या श्रीमती श्यामा चरण एवं चंद्रकला राजपूत, अध्यापक चेतन प्रकाश व्यास आदि के प्रयास एवं आशीर्वाद से इस मुकाम को हासिल किया है।
सुश्री हिमाद्री चौहान के इस अथक प्रायास के लिए परिवार के सभी सदस्य एवं गुरुजन उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।