वीडियो वायरल करने व धमकी से परेशान 22 वर्षीय लड़की ने की आत्महत्या, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान के चुरू जिले अंतर्गत राजगढ़ सादुलपुर के रैगरान मोहल्ले की 22 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की ओर से 20 जुलाई को राजगढ़ थाने में बंशीलाल के खिलाफ देह शोषण व ब्लैकमेल करने के बाबत शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर चार दिनों तक कोई कार्यवाही नहीं होने पर गुरुवार 25 जुलाई को अल सुबह अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । पुलिस ने मामला दर्ज कर, केस में नामजद आरोपी को गुरुवार शाम को हरियाणा के आदमपुर से गिरफ्तार कर लिया गया l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजगढ़ सादुलपुर के रैगरान मोहल्ले का आरोपी बंशीलाल पुत्र शंकरलाल रैगर ने 6-7 वर्ष पूर्व लड़की का स्नान करते हुए का विडियो बना लिया था और उस विडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई सालो तक उसका शारीरिक शोषण किया l पीड़िता ने उसके गलत व्यवहार की 20 जुलाई को राजगढ़ थाने में बंशीलाल के खिलाफ देह शोषण व ब्लैकमेल करने के बाबत शिकायत दर्ज कराई थी l
लड़की के आत्महत्या किये जाने को लेकर मृतका के दादा ने थाने में मामला दर्ज करवाया l रिपोर्ट में लिखा कि उसकी पोती ने 20 जुलाई को बंशीलाल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी रिपोर्ट दर्ज होने बाद आरोपी के खिलाफ कोई करवाई नहीं होने के कारण वह मानसिक तनाव में रही और गुरुवार 25 जुलाई को सुबह घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतका के पास मिले सुसाइड नोट में पीडिता ने आरोपी को मौत का जिम्मेदार बताया है l
मृतका के परिजनों का कहना है कि आरोपी के बारे में हमने पुलिस को सूचना भी दे दी थी कि आरोपी मोहल्ले में है आप आकर गिरफ्तार कर सकते हैं । इसके बावजूद भी पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की जहमत नहीं उठाई । परिणाम यह हुआ कि लड़की ने अपनी जान ही दे दी । थाने में 20 तारीख को दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती तो अपने खुद के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाली पीडिता को अपना जीवन समाप्त नहीं करना पड़ता ।
पुलिस ने शाम को पोस्टमार्टम के बाद पीडिता के शव को परिजनों द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया ।