सामाजिक कार्यों व धार्मिक आयोजनों में सदैव अग्रणी बोकोलिया बंधुओ ने सादगी पूर्ण तरीके से जन्मदिन मनाया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l समाज में धार्मिक आयोजनों से लेकर सामाजिक कार्यों में सदैव अग्रणी रहने वाले बाबा के भक्त और दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट के प्रधान रामस्वरूप बोकोलिया और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया का जन्मदिन सोमवार 15 जुलाई को 09 बजे सादगी पूर्ण तरीके से करोलबाग स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पर्चाधारी बाबा श्री रामसापीर के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर केक काटकर मनाया गया । इस अवसर पर इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, समाजसेवियों व राजनीतिज्ञों का शुभकामनाएं देने हेतु तांता लग गया ।
बाबा रामदेव मंदिर में बाबा के भक्त और दिल्ली धर्मशाला ट्रस्ट के प्रधान रामस्वरूप बोकोलिया और दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया द्वारा सपरिवार पूजा अर्चना कर पर्चाधारी बाबाश्री रामसापीर के दर्शन व आशीर्वाद प्राप्त कर केक काटकर जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर बाबा की कृपा से इन्द्रदेवता भी धरा पर अकस्मात् मुसलाधार बारिश के रूप में प्रकट होकर आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर इष्ट मित्रों, शुभचिंतकों, समाजसेवियों व राजनीतिज्ञों ने व्यक्तिगत व सोशल मिडिया के माध्यम से सदा स्वस्थ और दीर्घायु की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की l
दोनो भाईयो ने जन्मदिन के अवसर पर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करने वाले अपने प्रियजनो, शुभचिंतको, व बाबाश्री के परम भक्तो को दिल की गहराइयों से हार्दिक आभार व धन्यवाद व्यक्त किया l