गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उभरती प्रतिभाओं हेतु ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड व शोध सेमिनार हेतु आवेदन आमंत्रित
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय उभरती प्रतिभाओं के लिए अमृतसर (पंजाब), में 18 अगस्त 2024 को एक दिवसीय ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड व शोध सेमिनार हेतु आवेदन आमंत्रित किये जाते है l इस दौरान कार्यक्रम में जापान,श्रीलंका व बंग्लादेश आदि देशों के प्रतिनिधि उपस्थित होंगे l कार्यकम प्रातः 9.30 बजे से आरंभ होकर 4.30 बजे तक समाप्त होगा, जिसमे चार सत्र होंगे ।
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने बताया कि ऐसी प्रतिभाएं जिन्होंने शिक्षा, साहित्य, हिंदी गीत, संगीत, गजल, उद्यमशीलता, कृषि,नवोन्मेष, सामाजिक कार्य, कला, दस्तकारी, एसटीईएमएम (विज्ञान,प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, चिकित्सा और गणित), भाषा-विज्ञान, पर्यावरण, दिव्यांगजन अधिकार तथा वन्यजीव संरक्षण आदि क्षेत्रों में विपरीत परिस्थियों से जुझते हुए उत्कृष्ट कार्य करके स्वयं को एक नया मुकाम दिया हो तथा राष्ट्र एवं समाज को एक नई दिशा देने में अपना योगदान दिया हो ।
अवॉर्ड समारोह में ऐसे पुरुष व महिलाओ को उनके द्वारा किये गए कार्यों के लिए निम्न अवार्ड के लिए गठित चयन समिति की अनुशंसा पर दिया जायेगा ।
1. किरन ग्लोबल डायमंड वूमेन अचीवर्स गौरव अवार्ड-2024 (महिलाओं के लिए विभिन्न क्षेत्र मैं)
2. सिंबल ओफ नॉलेज डॉ. बी.आर अम्बेडकर ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवॉर्ड (विधि,शिक्षा, जल, नवाचार तथा डॉ. अम्बेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कार्य)
3. सावित्रीबाई फुले ग्लोबल एजुकेशन डायमंड (शिक्षा,साहित्य)
4. ग्लोबल रिसर्च अवार्ड
5. ग्लोबल गोपाल किरन डायमंड अचीवर्स सम्मान (आयुर्वेदिक के लिए कार्य, नवाचार आदि)
6. अशोका ग्लोबल डायमंड अचीवर्स अवार्ड (व्यापार,शांति एवं न्याय के क्षेत्र में)
7. साहित्यक, कवियत्री अवॉर्ड
उपरोक्त सभी अवार्ड के लिए इच्छुक व्यक्ति नामांकन/रजिस्ट्रेशन हेतु अपना जीवन परिचय, फोटो व उपलब्धियों का विवरण भेज कर अंतिम तिथि 31/07/2024 तक आवेदन कर सकता है l किसी भी प्रकार की अधिक जानकारी हेतु फोन न० 9425118370 या 9319206571 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।