सनराईज इंस्टीट्यूट असनावर द्वारा टापर विद्यार्थियों का स्वागत- दिव्यांशी राठौर ने 95.60% के साथ रचा इतिहास
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l असनावर – कस्बे में संचालित सनराइज इंस्टीट्यूट असनावर के बच्चो का उत्कृष्ठ प्रदर्शन रहा । डायरेक्टर एन.के. सर व के.पी. सर ने बताया की अबकी बार बड़े बड़े संस्थानों को पीछे छोड़ते हुए सनराइज इंस्टीट्यूट सबसे आगे रहा l सनराईज इंस्टीट्यूट के निम्न विद्यार्थियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर उच्च प्रतिशत अंक प्राप्त किए l
दिव्यांशी राठौर 95.60%, जसवंत गुर्जर 89.00%, जया शर्मा 88.40%, सुमित वर्मा 87.80%, विजेंद्र सिंह 87.80 प्रतिशत, राशि राठौर 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इंस्टीट्यूट का परिणाम शत प्रतिशत रहा।