युवा शक्ति सेवा संस्थान के नेतृत्व में महापरिंडा अभियान का शुभारंभ-पक्षियों के लिए जयपुर में कई स्थानों पर लगाए परिंडे…
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा संचालित परिंडा लगाओ महाअभियान के अंतर्गत भगवान महावीर जयंती पर संस्थान के संरक्षक सुरेन्द्र जोशी जी द्वारा महा परिंडा अभियान का शुभारंभ किया गया। युवा शक्ति सेवा संस्थान के द्वारा जयपुर में कई स्थानों पर परिंडा लगाओ महाअभियान कार्यक्रम की शुरुआत की गई, साथ ही टीम के सभी पदाधिकारीयों ने अपने आस पास पंक्षियो के लिए परिंदे लगाने का संकल्प लिया ।
संस्थान के संस्थापक युवराज मुण्डोतिया ने कहा कि गर्मियों में कई पंक्षियो और पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है। लोगों का थोड़ा सा प्रयास घरों के आस पास उड़ने वाले पंछियों की प्यास बुझाकर उनकी जिंदगी बचा सकता है। युवराज मुण्डोतिया ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि गर्मियों में घरों के आसपास पक्षियों की चहचहाहट बनी रहे, इसके लिए जरूरी है कि लोग पक्षियों से प्रेम करें और उनका विशेष ख्याल रखें और अधिक से अधिक परिंडे लगाकर नेक कार्य में अपना योगदान करें।
युवा शक्ति सेवा संस्थान द्वारा परिंडा महा अभियान कार्यक्रम संगठन द्वारा हर जगह आयोजित किया जा रहा है जिससे राष्ट्रिय उपाध्यक्ष मेघराज मोर्य, राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र कुमार कुलदीप, राष्ट्रीय सचिव महेन्द्र कुमार दूड़िया, मिडिया प्रभारी रामफूल राणा, प्रेदेश महासचिव जितेन्द्र मुण्डोतिया, प्रदेश सचिव मुकेश कुमार मीणा, जिला महासचिव दिव्या कराडिया, जिला सचिव नवरत्न मौर्य, वार्ड उपाध्यक्ष दिनेश कुमार परेवा , दिनेश नायक व टीम के सभी पदाधिकारीयों ने परिंदा महाअभियान में भाग लिया ।