दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा रैगर चौपाल रतिया वाली प्याऊ,देव नगर में महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया l जिसमे महिलाओं के आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक उपलब्धियों हेतु प्रशंसा प्रमाण पत्र व KTS जेवेलेर्स के मालिक रामजी लाल बारोलिया की ओर से उपहार भेंट किये गए l
दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा आयोजित महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह में समाज की मातृशक्ति ने विशाल संख्या में बढचढ कर भाग लिया l इस अवसर पर महिलाओ से प्रश्नोतरी का प्रोग्राम भी किया गया, सही जवाब देने वाली महिला को KTS जेवेलेर्स के मालिक रामजी लाल बारोलिया की ओर से उपहार स्वरुप कंगन भेंट किये गए l
कार्यक्रम में दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत (पंजी.) के समस्त मंत्रीमंडल, कार्यकारिणी सदस्यों, प्रतिनिधि सदस्य मौजूद रहे l कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी की गई थी l