लेखिका चौहान शुभांगी मगनसिंह को “सावित्रीबाई फूले ग्लोबल प्राइड टीचर्स अवार्ड 2024 ” से सम्मानित किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l महाराष्ट्र के संभाजीनगर (औरंगाबाद) में कवियित्री लेखिका चौहान शुभांगी मगनसिंह जी को रविवार 28 जनवरी 2024 को “सावित्रीबाई फूले ग्लोबल प्राइड अवार्ड” से सम्मानित किया गया ।
साहित्य में उत्कृष्ट कार्य करने हेतू यह सम्मान उन्हे प्रदान किया गया । यह सम्मान उन्हे ग्वालियर की गोपाल किरण समाज सेवी संस्था द्वारा प्रदान किया गया । इस समारोह का आयोजन डॉ .बाबा साहब अंबेडकर मराठवाड़ा विश्वविद्यालय छत्रपति संभाजीनगर के पीपुल्स एज्युकेशन सोसायटी के सभागार में भव्य समारोह संपन्न हुआ ।
मुख्य अतिथि के रूप में बाबासाहब अंबेडकर विद्यापीठ के लोक प्रशासन विभाग के अध्यक्ष डा.सतीश दांडगे ग्रेसियस कालेज ऑफ एज्युकेशन रायपुर , छत्तीसगढ के डा.मुक्ता कान्हा कौशिक, डा.अल्का नारायण गडकरी, डा. सुजाता रगड़े, डा.शहाबुद्दीन शेख, और गोपाल किरण संस्था के अध्यक्ष श्री प्रकाश सिंह निमराजे जी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
हिंदी की प्रसिद्ध कवियित्री लेखिका चौहान शुभांगी मगनसिंह जी को इससे पहले शोध फाऊँडेशन और एशियन रिसर्च फांउडेशन हिसार की संयुक्त विद्यमान मे “मुंशी प्रेमचंद साहित्य शिरोमणी अवार्ड 2023” “राष्ट्रीय शिक्षा रत्न सम्मान 2024″, प्राची पब्लिकेशन की ओर से ” उत्कृष्ट कलमकार सम्मान 2023″ ” ज्योतिबाराव फूले सम्मान 2024, आयरन सुपर वूमेन अवार्ड 2023″ साहित्य रत्न सम्मान, ‘ जीवनपर्यंत साहित्य अंतरराष्ट्रीय सम्मान 2024″ अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चूका हैं ।
चौहान शुभांगी की अमृत राजस्थान हिंदी राष्ट्रीय साप्ताहिक राजस्थान जयपुर के अंतर्गत पचास से अधिक कविताए और अनेक विषयों पर लघुलेख, लघुकथाएं छपकर आई हैं ।