जयपुर में शिक्षिका ने बैग नहीं छोड़ा तो स्नैचर घसीटता ले गया, बाद में स्नैचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राजस्थान की राजधानी जयपुर में 22 वर्षीय शिक्षिका प्रिया बकोलिया से दिनदहाड़े एक बाइक सवार स्नैचर द्वारा बैग छिनते हुए CCTV फुटेज वायरल हुआ l जिसमे प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा, घायल पीड़िता ने पर्स नहीं छोड़ा तो उसकी हिम्मत देखकर बदमाश मौके से फरार हो गया l घायल पीड़िता ने तुरंत खुद को संभालकर 100 नंबर पर शिकायत की लेकिन घटना स्थल पर पुलिस नहीं पहुंची l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना बीते शुक्रवार 26 जनवरी की है, जब लक्ष्मीनगर विस्तार की रहने वाली 22 वर्षीय प्रिया बकोलिया चांदबाड़ी में उच्च माध्यमिक सकूल में लेक्चर देकर पैदल घर लौट रही थी l तभी रास्ते में एक बाइक सवार बदमाश ने उसके हाथ से पर्स छीनने का प्रयास किया, लेकिन प्रिया ने पर्स नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे 50 फीट तक बाइक से घसीटता रहा लेकिन प्रिया ने आखिरी दम तक पर्स नहीं छोड़ा. ऐसे में बदमाश घबरा गया और मौके से भाग गया l हाथ और पैर में चोट आने के बाद भी घायल प्रिया ने अपने आपको सँभालते हुए तुरंत 100 नंबर पर पुलिस को घटना की जानकारी दी लेकिन पुलिस नहीं पहुंची l
घायल प्रिया का भाई दीपक जब वह खुद करधनी थाने पहुंचा तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की l पीडिता के भाई ने खुद वारदात का सीसीटीवी फुटेज खंगाल फुटेज में दिखाई दे रही बाइक के नंबर के आधार पर इंश्योरेंस कंपनी से संपर्क कर बाइक मालिक का पता किया तो पता चला की बाइक चोरी हुई थी l जब दीपक ने इसकी भी सूचना पुलिस को दी उसके बावजूद भी पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने से आनाकानी करती रही, इस पूरी वारदात का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर रविवार देर शाम तक पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है l
खबर लिखे जाने तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीसीपी वेस्ट संजीव नैन के मुताबिक 26 जनवरी को दोपहर के समय पुलिस को सूचना मिली थी कि रावण गेट से महिला से अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने पर्स छीनने का प्रयास किया l सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया l मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल डीसीपी वेस्ट राम सिंह शेखावत और एसीपी झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया l पुलिस की स्पेशल टीम ने घटनास्थल के आसपास सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर लूट की वारदातों में चालानशुदा अपराधियों पर निगरानी रखी गई l
पुलिस की टीम ने सादा वस्त्रों में संदिग्ध की तलाश के लिए गश्त करती रही l सीसीटीवी कैमरों से प्राप्त हुलिए के आधार पर संदिग्ध की तलाश की गई l पुलिस की टीम को संदिग्ध युवक के बेनार्ड रोड पर जाता दिखाई दिया l पुलिस ने पीछा किया तो शक होने पर आरोपी बाइक को तेज गति से दौड़ाने लगा l संदिग्ध युवक अनियंत्रित होकर बाइक से गिर गया, फिर संदिग्ध युवक पैदल भागने लगा l पुलिस ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की तो संदिग्ध युवक शुभम सैनी ने रावण गेट से युवती से पर्स छीनने की घटना करना स्वीकार किया l आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई मोटरसाइकिल बरामद की l
आरोपी शुभम सैनी से पूछताछ में सामने आया है कि हरमाड़ा, करधनी, मुरलीपुरा, झोटवाड़ा में लूट और मोटरसाइकिल चोरी के करीब 17 प्रकरण दर्ज है l आरोपी मुरलीपुरा थाने का हिस्ट्रीशीटर है l 4 जनवरी 2024 को ही जेल से बाहर आया था l जेल से बाहर आने के बाद विधायकपुरी इलाके से मोटरसाइकिल चोरी की थी l चोरी की मोटरसाइकिल से लगातार दिन के समय करधनी और आसपास के इलाकों में महिलाओं से पर्स छीनने की वारदातों को अंजाम दे रहा था l आरोपी ने आधा दर्जन से ज्यादा पर्स लूट और मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है l