Sunday 08 December 2024 11:45 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

युवा प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष हरीश दोतानिया जी और उनकी टीम ने दि. प्रा. रै. पंचायत को घड़ी भेंट की

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  युवा प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष हरीश दोतानिया जी और उनकी टीम द्वारा शनिवार 13 जनवरी 2023 को लोहडी व दि. प्रा. रै. पं. (पंजी.) के पूर्व-प्रधान जीवनलाल खटनावलिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय 53 रैगरपुरा पर आकर प्रधान रामजी लाल बोकोलिया जी को लोहडी की शुभकामनाओ के साथ घड़ी भेंट की ।

घड़ी हर पल मनुष्य को समय के बारे में बताती है बुजुर्ग लोग कहते है कि सृष्टि में एक समय ही है जो कभी ठहरता नहीं । वह सदैव अपनी गति से चलता रहता है । उसका एक-एक क्षण इतना अनमोल है कि दुनिया का सबसे धनी व्यक्ति भी अपनी समस्त संपदा व्यय करके भी बीते हुए क्षण को वापस नहीं ला सकता । इसलिए लोगों को नसीहत दी जाती है कि वे अपना समय व्यर्थ न करें । समय के प्रत्येक क्षण में कुछ न कुछ सकारात्मक करते रहें । जिस किसी ने भी अपने जीवन में समय के महत्व को समझ लिया तो निश्चय ही उसने अपने जीवन में सफलता सुनिश्चित करने का मार्ग खोज लिया ।

सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले हरीश दोतानिया जी (सस्थापकं व अध्यक्ष युवा प्रगतिशील मंच) और उनकी टीम द्वारा लोहडी व दि. प्रा. रै. पं. (पंजी.) के पूर्व-प्रधान जीवनलाल खटनावलिया जी की पुण्यतिथि के अवसर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय 53 रैगरपुरा पर आकर प्रधान रामजी लाल बोकोलिया जी को लोहडी की शुभकामनाओ के साथ घड़ी भेंट की । घडी के उपहार के लिए, दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया जी ने युवा प्रगतिशील मंच के अध्यक्ष हरीश दोतानिया जी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया |

इस असर पर दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के कार्यालय 53 रैगरपुरा पर योगेश दोतानिया, मुरारीलाल लबानिया, दुष्यंत डबरिया, धर्मेंद्र झगिंणिया, ओर महामन्त्री, जितेन्द्र माछलपरिया जी, कोषाध्यक्ष कुशाल बडोलिया जी की गरिमामयी उपस्थिति रही l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close