बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ यूनिट द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ यूनिट द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर व शिक्षा अधिकारी को कुक कम हेल्पर की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा गया । बहुजन समाज पार्टी जिला झालावाड़ यूनिट इनकी सभी 11 सूत्रीय मांगों का समर्थन करती है ।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रदेश सचिव रणजीत सिंह यादव, जिला अध्यक्ष चन्द्र सिंह किराड़, जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी, कुक कम हेल्पर संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री किशन चौधरी, झालावाड़ जिला अध्यक्ष शंभू दयाल राव, प्रदेश संयोजक इंद्रा देवी, आदि सैकड़ों की संख्या महिलाएं पुरुषों ने भाग लिया। जिला प्रषासन भेदभाव कर रहा है। सिर्फ बकानी और खानपुर ब्लॉक के ही कुक कम हेल्पर को हटाया गया है जो गलत है। बहुजन समाज पार्टी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इनकी मांगों को तुरंत प्रभाव से माना जाय। बसपा इनकी मांगों को विधान सभा में अपने विधायकों से उठायेगी ।