बलाई समाज छात्रावास भीलवाड़ा का ऐतिहासिक 11वां रक्तदान शिविर, विधायक भडाणा ने कि 21 लाख रुपये देने की घोषणा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (महावीर मेघवंशी) l बलाई समाज नवयुवक सेवा समिति छात्रावास भीलवाड़ा के तत्वाधान में छात्रावास प्रांगण पर आज 11वां विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है शिविर का शुभारंभ माण्डल विधायक उदय लाल जी भडाणा, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला महामंत्री भाजपा व जिला उपाध्यक्ष रोशन जी मेघवंशी, ने इस शुभ अवसर पर दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया l
जिला प्रमुख सुशीला जी सालवी समिति अध्यक्ष भंवरलाल बलाई उपाध्यक्ष छोटू लाल बलाई हरनी महादेव देव डूंगरी देवनारायण मंदिर के पुजारी चेतन सालवी अखिल भारतीय बलाई महासभा अजमेर संभाग अध्यक्ष गोवर्धन बलाई पूर्व अध्यक्ष पूरणमल जगदीश चंद्र सुरेश कुमार एवं ध्रुव चोकला अध्यक्ष लीलाधर सालवी आसींद मेघवंशी महासभा अध्यक्ष बहादुर मेघवंशी गोवर्धन जी बुनकर अखिल भारतीय मांडलगढ़ बलाई युवा मंच अध्यक्ष कालू लाल बादल, इस रक्तदान शिविर में 251 यूनिट हुआ रक्तदाताओं को समिति द्वारा प्रस्तति पत्र व दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनंदन किया इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मिश्रीलाल बलाई कोषाध्यक्ष नारायण लाल बलाई सचिव रामेश्वर लाल बलाई महामंत्री लादू लाल सालवी प्रवक्ता प्रकाश मेघवंशी प्रभु मेघवंशी भेरूलाल नारायण लाल बंसीलाल गोपाल लाल रामलाल रामदेव बलाई गोविंद लाल बलाई आदर्श मेघवंशी पुखराज जी खूबचंद रामजस आदि समाज जन उपस्थित थे इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया l
प्रवक्ता प्रकाश मेघवंशी ने बताया कि आज के इस ब्लड शिविर में विधायक भढाना ने छात्रावास में 21 लाख रुपए देने और समाज के लिए हर वक्त तैयार रहने का विश्वास दिलाया,तथा शिविर में 251 यूनिट रक्तदान एकत्रित हुआ l