रशीदुज्जमा खान प्रदेश काग्रेस के सचिव बने
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 28 दिसम्बर । कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रन्धावा ने जयपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता रशीदुज्जमा खान को प्रदेश कांग्रेस का सचिव पद पर नियुक्त किया है । खान की नियुक्ति से उनके समर्थक कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है ।
उल्लेखनीय है कि रशीदुज्जमा खान इससे पहले भी जयपुर युवा कांग्रेस में महामंत्री,युवा अध्यक्ष, वर्षा जल पुनर्भरण एवं संरक्षण समिति में सदस्य जयपुर कांग्रेस सेवादल में संगठक, जयपुर शहर कांग्रेस के महामंत्री राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के सचिव, इन्टक के राष्ट्रीय सचिव, जयपुर शहर इन्टक के अध्यक्ष, राज्य सरकार की जन सलाहकार मण्डल में सदस्यों के बाद अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी में प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त हुए है । इससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है l