Thursday 26 December 2024 3:22 PM
Samajhitexpressजयपुरजुर्मताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

दुकानदार रोहित मौर्य वर्मा पर जमवारामगढ़ में बदमाशों द्धारा जानलेवा हमला, घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन

दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (राकेश कुमार वर्मा, दौसा) l जयपुर जिला अंतर्गत जमवारामगढ़ में शनिवार शाम को दुकानदार रोहित मौर्य वर्मा पर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच बदमाशों द्धारा हथियारों से जानलेवा हमला करने के बारह घंटे बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में दूसरे दिन रविवार को रोहित वर्मा के परिवार के साथ पूर्व विधायक गोपाल मीणा के साथ जमवारामगढ़ के सैकड़ों लोगों ने स्टेट हाइवे पर सुबह सात बजे से धरना प्रदर्शन कर जाम लगा दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ में शनिवार शाम को एक दुकानदार रोहित मौर्य वर्मा पर दो मोटर साइकिल पर सवार पांच बदमाशों द्धारा हथियारों से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया l गंभीर रूप से घायल रोहित मौर्य वर्मा को उपजिला अस्पताल जमवारामगढ में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टर्स ने एसएमएस अस्पताल रैफर कर दिया गया है l जहाँ रोहित मौर्य वर्मा के सिर पर बीस से ज्यादा टांके आये है और उसके पेर का आपरेशन किया गया है l  इस घटना का आस पास के क्षेत्रो में लोगो द्वारा काफी विरोध हो रहा है l

घटना के विरोध में रविवार को रोहित वर्मा के परिवार के साथ पूर्व विधायक गोपाल मीणा, प्रधान रामफूल गुर्जर, सरपंच संघ अध्यक्ष रूपेश शर्मा, धर्मपाल मीना लाली सहित जमवारामगढ़ के सर्वसमाज के सैकड़ों लोगों ने स्टेट हाइवे पर सुबह सात बजे से धरना प्रदर्शन कर जाम लगा कर इस घटना का पूरजोर विरोध कर रोष प्रकट किया l  पूर्व विधायक गोपाल मीना ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की पुलिस से तुरंत गिरफ्तारी की मांग की ।

धरना की सूचना मिलने पर जमवारामगढ के वर्तमान विधायक महेंद्रपाल मीना भी मौके पर पंहुचे और पुलिस उपाधीक्षक से बातचीत की । विधायक ने हमलावरों को तुरंत गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई तथा कितनी भी टीमें गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की बात कही और घटना पर सख्त कारवाही करने के निर्देश दिए l  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close