ग्राम पंचायत अकतासा में ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ
दिल्ली समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ रविवार 24 दिसम्बर 2023, को मां राता देवी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ खानपुर विधान सभा के विधायक सुरेश गुर्जर द्वारा किया गया है l प्रथम मैच मंडावर व किशनपुरा के बीच खेला गया, जिसमें किशनपुरा 61 रनों से विजय रहा और मैन ऑफ द मैच भारत मीणा को दिया गया l दूसरा मैच अकतासा 2 व सलावद के मध्य खेला गया जिसमें अकतासा सेकंड 5 विकीट से विजय रही l मेन ऑफ द मैच चिंटू को दिया गया l
मौके पर डॉ मुकेश मीना, चंद्रेश (सरपंच), पिंकेश मीणा एडवोकेट, दिलरज मीणा, बद्रीलाल मीणा, राजेश मीणा, नंदकिशोर मीणा, अंकित मीणा, मुकेश मीना (पूर्व सरपंच), भारत मीणा, बजरंग मीणा, रामप्रकाश मीणा, रामप्रसाद मीणा, जितेन्द्र मीणा, नरेश मीणा, विनोद बजोटा, सुमित शर्मा, प्रदीप पीरू, बालमुकद, नितेश, बंटी मीना, सुरेश, कमलेश, सचिन राजपूत, रमेश चंद्र (सरपंच), देवीशंकर, रामभिलास भील, तुलसीराम भील, विनोद मीणा (अ.), विनोद पटवारी आदि मौजूद रहे l