रैगर समाज की बेटी पिंकी कांसोटिया को लांस बॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार मिलेगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर समाज की प्रतिभाशाली बेटी पिंकी कांसोटिया ने बर्मिघम के कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए लांस बॉल स्पोर्ट्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल हासिल कर विदेश की धरती पर तिरंगा लहराया l खेल मंत्रालय ने अर्जुन पुरस्कार के लिए पिंकी कांसोटिया के नाम की सिफारिश की थी l बता दें, इस साल जिन 26 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिल रहा है, उसमें पिंकी कांसोटिया एकमात्र लांस बॉल स्पोर्ट्स हैं l
नए साल की शुरुआत में 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार सभी खिलाड़ियों को राष्ट्रपति भवन में दिया जाएगा । इस अवार्ड के लिए उन खिलाड़ियों को चुना जाता है, जिनके प्रदर्शन का आंकलन कर सिफारिश की जाए । इसके बाद यह घोषणा खेल मंत्रालय करता है कि किसे यह अवार्ड दिया जाएगा या नहीं । जिन खिलाड़ियों को अवॉर्ड के लिए चुना जाता है उन्हें महामहिम राष्ट्रपति इसे प्रदान करते हैं ।
बर्मिघम के कॉमवेल्थ गेम्स 2022 में टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए लांस बॉल स्पोर्ट्स में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर विदेश की धरती पर तिरंगा लहराने वाली पिंकी कांसोटिया ने गोल्ड मेडल हासिल कर रैगर समाज को गौरवान्वित किया l यह रैगर समाज के लिए बहुत ही गौरव और मान-सम्मान की बात है ।
दुनिया में भारत (India) का नाम ऊंचा करने वाले जिन 26 धुरंधर खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जायेगा :-
मोहम्मद शमी – (क्रिकेट), अजय कुमार – (ब्लाइंड क्रिकेट),कृष्ण बहादुर पाठक – (हॉकी),सुशीला चानु – (हॉकी), ओजस प्रवीण देवताले – (तीरंदाजी), अदिति गोपीचंद स्वामी –(तीरंदाजी),श्रीशंकर –( एथलेटिक्स),पारुल चौधरी – (एथलेटिक्स), मोहम्मद हुसामुद्दीन – (बॉक्सर), आर वैशाली – (शतरंज), अनुश अग्रवाल – (घुड़सवारी), दिव्यकृति सिंह – (घुड़सवारी ड्रेसेज), दीक्षा डागर – (गोल्फ), पवन कुमार – (कबड्डी),रितु नेगी – (कबड्डी), नसरीन –( खो-खो), पिंकी – (लॉन बॉल्स),ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर – (शूटिंग),ईशा सिंह – (शूटिंग), हरिंदर पाल सिंह – (स्क्वैश), अयहिका मुखर्जी – (टेबल टेनिस), सुनील कुमार – (रेसलिंग),अंतिम –( रेसलिंग), रोशीबिना देवी – (वुशु), शीतल देवी – (पैरा आर्चरी), प्राची यादव – (पैरा कैनोइंग) l