Monday 13 January 2025 2:57 AM
Samajhitexpressआर्टिकलजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

विश्व मानव एकजुट दिवस का उद्देश्य क्या है ?

✍डा शोकीन वर्मा “सामाजिक न्याय का पक्षधर”

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस l अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस हर साल 20 दिसंबर को मनाया जाता है । इसका मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच एकजुटता के महत्त्व को बताने के लिए, गरीबी पर अंकुश लगाना और विकासशील देशों में मानव और सामाजिक विकास को बढ़ावा देना है। संयुक्त राष्ट्र ने 22 दिसंबर 2005 को यह दिवस मनाने की घोषणा की थी। अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस को विश्व एकजुटता कोष और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम द्वारा बढ़ावा दिया जाता है, जो दुनिया भर में गरीबी उन्मूलन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित हैं।

एक व्यक्ति या तो शिक्षा में योगदान देकर या गरीबों या शारीरिक या मानसिक रूप से अक्षम लोगों की मदद करके यह पर्व मना सकता है । इसके माध्यम से सरकारों को सतत विकास लक्ष्य के गरीबी और अन्य सामाजिक बाधाओं का जवाब देने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है । विश्व मानव एकता के महत्व को समझते हुए हर आम और खास व्यक्ति को मानव समाज की भलाई में आगे आना चाहिए, जिससे कि मानव एकजूटता की नींव मजबूत बनी रहे !

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close