बालिका दुष्कर्म की घटना को लेकर रैगर समाज के संगठनों ने दौसा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गुरुवार 07 दिसम्बर को राजधानी जयपुर के दौसा स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह में परिजनों के साथ आई 6 साल की अनुसूचित जाति की मासूम बालिका के साथ हुई दरिंदगी की घटना को लेकर अखिल भारतीय रैगर समाज व राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गिरफ्तार आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा व आर्थिक सहायता हेतु लिखित ज्ञापन दिया l
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार 07 दिसम्बर को राजधानी जयपुर से 50 किलोमीटर दूर दौसा स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी समारोह में परिजनों के साथ आई 6 साल की अनुसूचित जाति की मासूम बालिका के साथ बदमाश ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया । घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के उपरांत पुलिस ने प्राप्त तथ्यों और साक्ष्यों का संकलन कर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया l दौसा में दुष्कर्म की घटना में घायल बच्ची का जेके लॉन अस्पताल के सर्जिकल ICU में इलाज चल रहा है l
रामनिवास सांटोलिया ने बताया, मैरिज गार्डन में नाबालिग से दुष्कर्म की घटना से जुड़े प्रकरण को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों व अखिल भारतीय रैगर समाज व राजस्थान प्रांतीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर दरिंदगी की घटना को अंजाम देने वाले गिरफ्तार आरोपी को सख्त से सख्त सजा दिलवाने और पीड़ित परिवार की सुरक्षा व आर्थिक सहायता की मांग को लेकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा 7 मांगों का लिखित ज्ञापन सौंपा l
ज्ञापन देने वालो में सीताराम मोर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, लीलावती वर्मा, उपाध्यक्ष ABRM, दयानन्द कुलदीप, अध्यक्ष राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा, उपाध्यक्ष बृजमोहन मोर्य, महासचिव गुलाब चन्द बारोलिया, रामनिवास सांटोलिया, समाज सेवक, श्रवण लाल नीचीया, जिलाध्यक्ष दोसा, रामचंद्र मोर्य, बाबूलाल पीगोलिया, राधेश्याम सोनवाल, लल्लूलाल जोलिया, सीताराम वर्मा, रामेश्वरम बंशीवाल, रामधन बैरवा, रामदयाल सक्करवाल के अलावा समाज के अन्य गणमान्य और पीडित परिवार व रिश्तेदार भी शामिल रहे ।