एक जुझारू कर्तव्यनिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता राम प्रसाद बसेड़िया को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l गोपाल किरन समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान व मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS) के संरक्षकत्व तथा अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में शनिवार 28 अक्टूबर 2023 को “महिला सशक्तिकरण और सामाजिक समावेशन में वित्तीय साक्षरता की भूमिका” विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार और पुरस्कार कार्यक्रम बंगलुरु के बेंसन टाउन में 24 बेन्सन रोड पर स्थित इंडियन सोशल इंस्टिट्यूट में आयोजित किया गया l जिसमे शिक्षा-साहित्य, लेखन,कला व सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु चयनित प्रतिभाओ में श्रीमती सुनीता राम प्रसाद बसेड़िया का नाम था लेकिन अपरिहार्य कारणों से बंगलुरु कार्यक्रम में नहीं पहुंच पाई थी l
गोपाल किरन समाजसेवी संस्था अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे द्वारा एक जुझारू कर्तव्य निष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती सुनीता राम प्रसाद बसेड़िया को ग्वालियर स्थित उनके निवास पर पहुँच कर बेंगलुरु कार्यक्रम का सम्मान उन्हें मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उन्हें बधाई दी।