डॉ. नवनाथ रघुनाथ जगताप (एनआरजे) को पर्यावरण व शिक्षा-साहित्य में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को आयोजित होने वाले एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु के कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. नवनाथ रघुनाथ जगताप (एनआरजे) को सामाजिक सरोकार व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में नवाचार के विशेष योगदान हेतु अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
जीवन परिचय :
डॉ. नवनाथ रघुनाथ जगताप (एनआरजे) का जन्म 04 अप्रैल,1970 बिटरगाव तह – माढा जि. सोलापुर में हुआ l इनके पिता का नाम श्री. रघुनाथ त्रिंबक जगताप व माता का नाम सौ. खशाबाई रघुनाथ जगताप है l इन्होने शिक्षा M.A; B.ed, Ph.D. तक की है l डॉ. एनआरजे सहा. प्राध्यापक, श्री संत दामाजी महाविद्यालय, मंगलवेढा . जि. सोलापुर (महाराष्ट्र) में कार्यरत है l
प्रकाशित कृतियाँ : 01 -21 वीं सदी की मराठी और हिंदी कविता में दलित संवेदना का तुलनात्मक अध्ययन,
सामाजिक कार्य : – राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम अधिकारी,
प्रशिक्षण : -05,
आयोजन : – युवा महोत्सव आयोजन, समिती सदस्य ।
रिसर्च पेपर : – राष्ट्रीय -30, अंतरराष्ट्रीय -15,
सम्मान व पुररकार : -06
सम्मान व पुरस्कार : –
1 ) ज्ञानज्योती बहुउद्देशीय संस्था, टाकळीभान । तह – श्रीरामपुर । जि. – अहमदनगर > विशेष उत्कृष्ट हिंदी अध्यापन सेवाकार्य गौरव पुरस्कार – दि.29 मई,2022 I
2 ) कृष्ण बसंती शैक्षणिक एवं सामाजिक जनकल्याण समिती उज्जैन (म. प्रदेश ) : – लिटरेचर एक्सिलेट राष्ट्रीय अवॉर्ड, दि.14 अगस्त,2022 l
3 ) राष्ट्रीय विश्वगामी शिक्षक व कर्मचारी महासंघ, महाराष्ट्र राज्य-राज्यस्तरीय आदर्श शिक्षक पुरस्कार 02-10-22 4 ) प्रतिष्ठा फौंडेशन राज्यस्तरीय शिक्षण रत्न पुरस्कार । दि.2023 – चिंचणी तह . तासगाव |
5 ) दैनिक स्वाभिमानी शहर – मंगळवेढा : – आदर्श शिक्षक पुरस्कार -2023 l
6 ) सोलापूर जि. कार्यकारिणी सदस्य – निसर्ग व सामाजिक पर्यावरण प्रदुषण निवारण मंडळ – महाराष्ट्र राज्य ।
7) युवा महोत्सव आयोजन समिती सदस्य – पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होळकर सोलापुर विश्वविद्यालय , सोलापुर -2017,2021 व 2022 I
8 ) राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पद पर दस साल से कार्यरत ।
9 ) रक्तदान शिबीर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान जैसे सामाजिक उपक्रमों में सक्रीय योगदान ।