प्रिंसिपल धर्मेंद्र राय को समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु बंगलुरु में सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर के तत्वाधान में 28 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु में आयोजित किया जायेगा l इस कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक कैलाश चन्द मीणा (IFS), मुख्य अतिथि व वक्ता डॉ० बी.पी. अशोक (IPS), व सूर्यकांत शर्मा होंगे l इनकी गरिमामयी उपस्थिति में प्रिंसिपल धर्मेंद्र राय (डोनयी पोलो बी.एड कॉलेज, ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश) को समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु सम्मानित किया जाएगा ।
प्रतिभाशाली धर्मेंद्र राय का जन्म 30-12-1989 को दातापुर, थाना- सरैया -जिला मुजफ्फरपुर राज्य बिहार में हुआ l इन्होने P.hd, M. Phil, MA. POL., MA. EDU., MA. ANTH., M.Ed. आदि की शिक्षा प्राप्त की है l वर्तमान में ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश के डोनयी पोलो बी.एड कॉलेज में प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत है l
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) केयर में प्रकाशित कृतियां – राजनीति विचार, राजनीति दर्शन, विदेशी नीति, अंतरराष्ट्रीय संबंध, रिसर्च पेपर – पंचायत राज: सामने आए मुद्दों और भूमिका का विश्लेषण 05 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके है l इसके अलावा महिला का रिसर्च पेपर -भागीदारी के माध्यम से महिलाओं का सशक्तिकरण, पूर्वी सियांग जिले में पंचायत राज व्यवस्था में अरुणाचल प्रदेश आदि l
कार्यशाला – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, 21वीं सदी में डिजिटल शिक्षा शास्त्र पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार । अवसर और चुनौती l