श्रीमती गंगा शरण पासी, शिक्षिका को समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु बेंगलुरु में सम्मानित किया जाएगा
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था, ग्वालियर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत विभूतियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धियों के प्रति उन्हें सम्मानित कर उनका मनोबल एवं सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में 28 अक्टूबर 2023 को एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार ब्रिलियंस अवार्ड सेरेमनी का भव्य समारोह बंगलुरु में आयोजित करने जा रही है । जिसमे श्रीमती गंगा शरण पासी, शिक्षिका को समाज व शिक्षा-साहित्य के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु चयनित किया है और बंगलुरु में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा l
समाज की मातृशक्ति भी समाज, देश और धर्म के उत्थान में हमेशा प्रथम पंक्ति में ही रही हैं, उनका योगदान सामाजिक दृष्टिकोण से काफी प्रशंसनीय है । इसी कड़ी में श्रीमती गंगा शरण पासी जो कि ग्राम तरेशर सिलयारी ब्लाक धरसीवां,जिला रायपुर छत्तीसगढ़ मै शिक्षक है और सामाजिक समर्पित जुझारू कार्यकर्ता है । नित्य नए नवाचार करते हुए पूरी तरह से समाज को समर्पित भाव से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा के जागरुक करते हुए शिक्षा पर कार्य कर रही हैं । उन्होंने शिक्षा एम ए हिन्द, समाज शास्त्र अर्थ शास्त्र बीएड तक प्राप्त की है l
श्रीमती पासी ने साहित्य के क्षेत्र में होली के हंसगुल्ले, पंखुड़ियां, सरगम के मेले, सेम एनसाइड इमोशनल, 21सदी का कलमकार,माटी के रंग व्यतिगत प्रकाशन माटी के उपकार आदि रचनायें की है l इनकोसंघर्ष नारी सम्मान, उत्कृष्ट नारी सम्मान, भारत की श्रेष्ठ नारी सम्मान, जागरूक शिक्षिका सम्मान,पढ ई तुहर द्वार सम्मान कोरोना योद्धा सम्मान,नारी तू नारायणी सम्मान अन्तर्राष्ट्रीय महिला सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय कला साहित्य,शिक्षिका लेखिका सम्मान, पर्यावरण बहुउद्देशीय मित्र सम्मान साऊथ एशिया वुमेन्स अचीवर्स अवार्ड अवार्ड सम्मान, राष्ट्रीय कला साहित्य समाज सेवा सम्मान, अन्तर्राष्ट्रीय कवयित्री सम्मान नवोदय कान्ति सम्मान प्राप्त हो चुके है ।
श्रीमती पासी के द्वारा महिला संघर्ष पर लिखी गई पुस्तक अति शीघ्र प्रकाशित होने वाली है l गोपाल किरण समाजसेवी संस्था द्वारा श्रीमती पासी को यह अन्तर्राष्ट्रीय अवार्ड सम्मान शिक्षा, समाज ओर साहित्य के क्षेत्र में लगातार योगदान देने के लिए तथा लड़कियों को कराटे के क्षेत्रों में आगे बढ़ाने के लिए दिया जायेगा ।
संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने कहा कि सामाजिक उत्थान में कार्यरत विभूतियाँ अपने योगदान के लिए निश्चित रूप से सराहना की पात्र हैं । प्रतिभायें, जिनकी सराहना की जाती है, वह हमेशा अपेक्षा से अधिक कार्य के प्रति सजग रहती हैं ।