बूंदी में महिला प्रकोष्ठ कार्यालय में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बूंदी 15 अगस्त अखिल भारतीय रेगर महासभा युवा एवं महिला प्रकोष्ठ की जिला शाखा की बैठक मंगलवार को चित्तौड़ रोड महिला प्रकोष्ठ कार्यालय बूंदी में रखी गई जिसमें ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया l बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए साथ ही सम्मान समारोह बूंदी में आयोजित 10 सितंबर का बैनर एवं पोस्टर का विमोचन किया गया बैठक में 10 सितंबर को उत्सव मैरिज गार्डन बूंदी में आयोजित प्रतिभावान सम्मान समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया l इस अवसर पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए l
कार्यक्रम की व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया, कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले 10वीं 12वीं के छात्र छात्राओं ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उनको भी सम्मानित किया जाएगा, इसके अलावा इस वर्ष राज्य सेवा में चयनित समाज के लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा l भामाशाह का सम्मान भी किया जाएगा l बैठक में विभिन्न समितियां का गठन किया गया, जोर-शोर से तैयारी को लेकर बूंदी जिले में समाज से जनसंपर्क किया जाएगा l
बैठक में अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष प्रभु लाल रेगर, युवा जिला अध्यक्ष बरदी लाल रेगर, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता वर्मा, महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार तगाया, उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा, रामनारायण मेवलिया ,जिला कोषाध्यक्ष नंदलाल वर्मा , विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार वर्मा, युवा महासभा के करण कुमार रेगर ,ओम प्रकाश वर्मा टोनी, प्रकाश चंद वर्मा, लेखराज रेगर, राकेश वर्मा ,राम प्रकाश नरानियां ,रमेश कुमार ठेकेदार, प्रकाश चंद वर्मा ,महिला प्रकोष्ठ की कमलेश, संतोष, अंजना, निशा, मूर्ति ने आयोजित बैठक को अपने अपने विचार प्रकट किए l