Sunday 08 December 2024 5:49 AM
Samajhitexpressगुजरातजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थानशिक्षा

श्री अंबिका शिव शक्ति मित्र मंडल द्वारा आयोजित स्टेशनरी वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  श्री अंबिका शिव शक्ति मित्र मंडल के तत्वाधान में रविवार 11-06-2023 को ठक्कर बापा नगर अहमदाबाद में 1000 छात्र/छात्राओं को स्टेशनरी वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया l जिसकी अध्यक्षता पूर्व IRS सी एम चान्दोलिया जी ने की l कार्यक्रम में प्रतिभाओं को 100 प्रतिशत चान्दी के मेडल प्रदान किए गए ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोजित कार्यक्रम में अतिथि सुनील झिंगोनिया जी RAS राजस्थान, दयानंद कुलदीप जी अध्यक्ष राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा, खूबराम सबलानिया जी पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, हरबक्स उमरिया जी पूर्व सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, प्रकाश चौहान जी IRS, के जी नोगिया जी पूर्व डिप्टी कमिश्नर ड्रग्स विभाग, रमेश चंद फुलवारियां IRS, गोपीलाल कुरड़िया जी प्रसिद्ध उद्योगपति, भंवरलाल जाटोलिया जी मुख्य प्रबंधक SBI, सुरेश नवल जी उद्योगपति, चेतन सुनारीवाल जी युवा CA, दो पार्षद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

श्री अंबिका शिव शक्ति मित्र मंडल के अध्यक्ष दशरथ भट्ट जी ने बताया कि संस्था पिछले 12 वर्षों से निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करते हुए प्रतिभावान छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करने हेतु स्टेशनरी वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित कर रहे है l शिक्षा के क्षेत्र के अलावा रैगर समाज की कन्याओ का सामूहिक विवाह व गुजरात कैंसर रिसर्च सेंटर में मरीजों के लगभग 400 तीमारदारों को रोजाना भोजन वितरण का कार्य भी करती है l

उन्होंने आगे बताया कि पूर्व IRS सी एम चान्दोलिया जी ने गुजरात में अपने सेवाकाल के दौरान रैगर समाज को एकजुट करने में विशेष भूमिका निभाते हुए, गुजरात के रैगर समाज की जनगणना करवा कर रैगर गरिमा पुस्तक छपवाकर रैगर समाज में वितरित की l इस कार्य से रैगर समाज को संगठित होने की प्रेरणा मिली, और समाज को आगे बढ़ कर समाज विकास करने की ऊर्जा का संचार हुआ l आज उसी के परिणामस्वरूप गुजरात में रैगर समाज शिक्षा व व्यापार के क्षेत्र में अग्रसर है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close