खजोतिया वर्मा परिवार द्वारा आयोजित स्मृति कार्यक्रम में किया रैगर समाज की प्रतिभाओं का सम्मान
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l इंदौर निवासी स्व शंकरलाल जी खजोतीया के परिजन कैलाश,महेश,जितेंद्र और उनकी माताजी द्वारा उनकी स्मृति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रैगर समाज के 10वी व 12वी कक्षा के विद्यार्थी जिन्होंने 80% अंक या इससे अधिक अंक प्राप्त किए उनको सम्मानित किया गया । स्मृति कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रैगर समाज के गणमान्य जन उपस्थित हुवे और बच्चो को आशीर्वाद प्रदान किया l
स्मृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश प्रांतीय रैगर महासभा के संरक्षक सूरजमल बकोलिया, प्रांतीय रैगर महासभा का प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल आर्य चंगेरीवाल, भादवा माता धर्म शाला समिति के सचिव प्रवीन बकोलियाँ, गंगा पुत्र के मीडिया प्रभारी दिलीप मांदोरिया, प्रांतीय रैगर महासभा के कोषाध्यक्ष परमानंद, प्रांतीय महासभा के प्रदेश सचिव किशन जेनवार और इंदौर के रैगर समाज के वरिष्ठ रामप्रसाद सांवलिया, रतन सिसोदिया, सुभाष गांगे आदि उपस्थित रहे ।