Friday 18 April 2025 3:13 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressताजा खबरेंनई दिल्लीसमाज

स्व. गंगा राम अटोलिया जी को दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा पंचायत के प्रति की गई सेवाओ के लिए रैगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा 23 अप्रैल 2023 को रैगर चौपाल में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी के 132 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में स्व. गंगा राम अटोलिया जी के पंचायत के प्रति की गई सेवाओ के लिए रैगर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया l

 जीवन परिचय        

स्व. गंगा राम अटोलिया जी का जन्म राजस्थान के एक निर्धन परिवार में पिता स्व. गोपी राम अटोलिया जी एवं माता स्व श्रीमति माना देवी अटोलिया जी के घर में सन 1933 में  हुआ था l परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण राजस्थान से पलायन कर अपनी युवावस्था में ही दिल्ली में आकर स्व. गंगा राम अटोलिया जी ने दिल्ली क्लॉथ मिल में लंबे समय तक कार्य किया और बुजुर्ग अवस्था के कारण अवकाश के पश्चात सन 1977 से लेकर सन 1990 तक दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत में अपने निधन से दो वर्ष पूर्व तक संदेशवाहक (ठेहलवा) के रूप में समाज की ईमानदारी से सेवा प्रदान की । वर्ष 1992 में पंचतत्व में विलीन हुए ।

इनका विवाह स्व. नानक चंद तोणगरिया जी एवं स्व. श्रीमती प्रेमी देवी जी की सुपुत्री भगवान देवी जी के साथ दिल्ली में संपन्न हुआ l परिवार डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारो से हमेशा से प्रभावित था। इसलिए इनकी माताजी स्व.श्री मति माना देवी जी ने अपने पुत्र श्री गंगा राम एवं पौत्र लक्ष्मी नारायण को साथ लेकर सन 1964 में डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की संसद में मूर्ति की स्थापना के लिए जो सत्याग्रह हुआ उसमें भाग लिया तथा इनकी माता स्व.श्रीमती माना देवी जी ने अपनी गिरफ्तारी भी दी l

स्व. गंगा राम अटोलिया जी के यहां दो पुत्र एवं तीन पुत्रियों का जन्म हुआ l इनमें सबसे बड़े पुत्र लक्ष्मी नारायण अटोलिया (जन्म 06 जुलाई 1953) को हुआ l जो बाल्य काल से ही शिक्षा में रुचि रखते थे। घर के सीमित संसाधनों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत से UPSC /दिल्ली नगर निगम में क्लर्क की परीक्षा पास करने के पश्चात संचार मंत्रालय/विद्युत मंत्रालय में कार्य किया और अधिकारी बने और जुलाई 2013 में सहायक वित्त सलाहकार (AFA) (Group “A”) अधिकारी के पद से रक्षा मंत्रालय से सेवानिवृत्त होकर रैगर समाज का नाम रोशन किया l

स्व. गंगाराम अटोलिया जी के पुत्र लक्ष्मी नारायण अटोलिया जी के पुत्र राजन अटल जी सामाजिक एवं राजनीतिक प्रतिभा के धनी है उन्होंने दिल्ली में रैगर समाज एवं सभी समाजों जरूरतमंदों की निस्वार्थ भाव से सेवा की l राजन अटल जी ने पूरे कोरोना संक्रमण संकट काल के दौरान अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं की और घर से बाहर निकल कर समाज की सेवा एवं मदद की l राजन अटल जी कि समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा को देखते हुए वर्तमान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी.) द्वारा कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किया गया है l स्व. गंगा राम अटोलिया जी को आज हम रैगर समाज एवं दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के प्रति की गई सेवा के लिए श्रद्धांजलि देते हुए मरणोपरांत उनके पुत्र लक्ष्मी नारायण जी को सम्मानित करने पर हार्दिक धन्यवाद करते है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close