Sunday 08 December 2024 7:58 AM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान ने नि: शुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का हुआ समापन 100 प्रशिक्षणार्थियों प्रमाण-पत्र वितरित किए

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, महिला सशक्तिकरण फाउंडेशन एवं नेहरु नवयुवक मण्डल बृजलालनगर के संयुक्त तत्वावधान में मालपुरा में 2 माह का निःशुल्क ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण रखा गया I  जिसमें 100 प्रशिक्षणार्थियों ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया I प्रशिक्षण के पूर्ण होने पर प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए I

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति मालपुरा विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, डॉ. ललिता वर्मा समाज सेवी, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार वर्मा, पार्षद कैलाशी देवी,मानव मित्र मण्डल सेवा संस्थान मालपुरा के संस्थापक नोरत मल वर्मा, पुखराज सैन, पदमचन्द सांटीवाल, सचिव गिरधारी ठागरिया आदि अतिथि रहे I अतिथियों को माला, मोमेंटो देकर स्वागत किया एवं नेहरू युवा केन्द्र टोंक व ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकार के लिए किये जा रहे प्रकल्पों से अवगत कराया I कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई I

मुख्य अतिथि सतपाल कुमावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं समाज को नई दिशा दे सकतीं है।

इस मौके पर डॉ ललिता वर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करके महिलाएं रोजगार कर सकतीं हैं समाज मे जागरूकता लाने के लिए महिलाओं को शिक्षा परक रोजगार की आवश्यकता है।

फाउंडेशन अध्यक्षा दुर्गा वर्मा ने महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने की जानकारी प्रदान की एवं महिला अधिकारिता विभाग की इंदिरा गांधी उद्यम प्रोत्साहन योजना के बारे में अवगत कराया I

कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र कुमार वर्मा एवं गिरधारी ठागरिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा गत 3 वर्षों से मालपुरा में कई सामाजिक कार्यक्रम- बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, सेनेटरी पैड्स वितरण, स्वास्थ्य जागरूकता, स्वच्छ भारत अभियान, आर्टीजन कार्ड कैंप, इमुनिटी बूस्टर दवाई वितरण, कोरोना जागरूकता, वस्त्र वितरण, खेल-कूद प्रतियोगिता, काउन्सलिंग कार्यक्रम आदि आयोजित किया जा रहा है I 

प्रशिक्षक श्रीमती रामा देवी एवं श्रीमती आशा देवी द्वारा प्रदान निःशुल्क सेवाओं के लिए ट्रस्ट द्वारा शॉल, मोमेंटो एवं प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया I

सामाजिक कार्यकर्ता कौशल सत्यार्थी ने गाँधी जी द्वारा बताए गए घरेलु उद्योगों, कुटीर उद्योगों, स्वरोजगार शुरू करने की सलाह दी I इससे घरेलु महिलाएं आर्थिक सशक्त बन सकेंगी।

इस अवसर पर भानू प्रताप ठागरिया, मनोज गुसाईवाल, निर्मल वर्मा, जयकिशन, प्रियंका,नैना,पिंकी,मोना सैनी, जितेन्द्र सुंकरिया, अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close