Sunday 08 December 2024 9:22 AM
Samajhitexpressगुजरातचंडीगढ़जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीपंजाबराजस्थान

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) के अध्यक्ष पद पर दयानंद कुलदीप को सर्वसम्मती से मनोनीत किया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) की ओर से सोमवार 03 अप्रैल को रैगर छात्रावास सभागार में अध्यक्ष ताराचंद जाजोरिया की अध्यक्षता में आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमे राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के इतिहास के बारे में उपस्थित महानुभावो को अवगत कराया गया l बैठक में सर्वसम्मति से प्रान्तीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों का चुनाव/ मनोनयन करने की इच्छा व्यक्त की गई और सर्वसम्मति से दयानंद कुलदीप को अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) रजिस्ट्रेशन नम्बर 68/1972-73 की आमसभा रैगर छात्रावास सभागार में अध्यक्ष ताराचंद जाजोरिया की अध्यक्षता में समपन्न हुई l जिसमे ताराचंद जाजोरिया ने राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के इतिहास से सभा को अवगत कराया तथा बताया कि विधायक बूदरमल जी व छोगालाल कंवरिया (पूर्व स्वास्थ्य मंत्री राजस्थान सरकार) व अन्य प्रभावशाली लोग इस महासभा के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं l राजस्थान में राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) का गौरवशाली इतिहास रहा है l

आमसभा में राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा (रजि.) के सभी पदाधिकारियों ने चुनावी खर्च को देखते हुए निर्णय लिया कि प्रान्तीय रैगर महासभा के पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसम्मति से मनोनयन प्रक्रिया से कराया जाए l सभी पदाधिकारियों की ईच्छा का सम्मान करते हुए आमसभा में संरक्षक पद पर ताराचंद जाजोरिया को नियुक्त किया तथा संयोजक पद पर डॉ० एस. के. मोहनपुरिया को मनोनीत किया गया l

सर्वसम्मति से मनोनयन की प्रक्रिया के क्रम में अध्यक्ष पद पर दयानंद कुलदीप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती कान्ता सोनवाल, प्रदेश महासचिव पद पर ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया, उपाध्यक्ष पद पर बृजमोहन मौर्य, सुखदेव अटल, ओमप्रकाश कांसोटिया, रामदेव जैलिया, औंकार चन्द बडेतिया आदि 05 उपाध्यक्ष बनाये गए l

इसी प्रकार सलाहकार मंन्त्री पद पर हस्तीमल आर्य व जगदीश सोनवाल, इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद पर गंगा राम सांटोलिया और सह कोषाध्यक्ष पद पर भागीरथ मल खजोतिया को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया l राजेन्द्र प्रसाद सबलानिया को प्रचार प्रसार सचिव पद पर मनोनित किया गया l रामदयाल वर्मा को अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ व श्रीमती प्रतिभा विक्की नुवाल को अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पद पर सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया l

मनोनयन की प्रक्रिया के उपरांत आम सभा में सभी मनोनीत पदाधिकारियों को ताराचंद जाजोरिया ने विधिवत पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई l शपथ के उपरांत उपस्थित महानुभावो ने मनोनीत पदाधिकारियों का फूलो की माला से स्वागत की प्रक्रिया पूरी की गई और बधाई व शुभकामना दी गई l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close