Sunday 08 December 2024 11:39 AM
Samajhitexpress

अखिल भारतीय रामजन मंडल के द्वारा जयपुर में बेघर गरीबों व असहाय लोगो को कम्बल वितरित किये गए l

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l बीती मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे खुले आसमान के नीचे व पुल-फ्लाईओवर के नीचे सोने वाले बेघर गरीबों को कंबल बांटने के लिए स्वामी जीवाराम जी महाराज की आध्यात्मिक संस्था अखिल भारतीय रामजन मंडल के पीठाचार्य स्वामी भगवान दास जी महाराज, स्वामी नन्देश्वर नाथ जी महाराज, स्वामी गोपाल दास जी महाराज, के कर कमलों द्वारा रेलवे स्टेशन, सिन्धी केम्प बस स्टैंड, चांदपोल,एस एम एस होस्पीटल, सिविल लाइन, दो सौ फिट बाईपास अजमेर रोड आदि स्थानों पर बेघर गरीबों व असहाय लोगो को कम्बल वितरित किये गए l

अखिल भारतीय रामजन मंडल के स्वामी गोपाल दास जी महाराज ने समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया को बताया कि अखिल भारतीय रामजन मंडल से जुड़े समाजसेवियों ने ठंड के बढ़ते मौसम को देखते हुए मानवता की सेवा करने का निर्णय लिया कि जयपुर की सडको पर मजदूर, भिखारी, गरीब व असहाय लोग जिनके पास घर नहीं है और ना ही कपड़े होते, ऐसे लोग रात में ठिठुरते हुए सोते हैं और बीमार पड़ते हैं । हम लोगो ने मानवता की सेवा अभियान के तहत हमारी टीम के द्वारा जयपुर के विभिन्न स्थानों पर जाकर खुले आसमान के नीचे सर्द रातें गुजारने वाले बेसहारा गरीब जरूरतमंद महिलाओं और पुरुषों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल बांटे है l

अखिल भारतीय रामजन मंडल के पीठाचार्य स्वामी भगवान दास जी महाराज, स्वामी नन्देश्वर नाथ जी महाराज, स्वामी गोपाल दास जी महाराज, के कर कमलों द्वारा रेलवे स्टेशन, सिन्धी केम्प बस स्टैंड, चांदपोल,एस एम एस होस्पीटल, सिविल लाइन, दो सौ फिट बाईपास अजमेर रोड आदि स्थानों पर बेघर गरीबों व असहाय लोगो को कम्बल वितरित कर मानवहित में सराहनीय व पुण्य का कार्य किया ।

इस मौके पर अखिल भारतीय रामजन मंडल से जुड़े समाजसेवी बाबूलाल दोतानिया ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे । मानव जीवन का यही सबसे बड़ा कर्तव्य है । जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं । समाज में आपसी भाइचारे के लिए समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को समाज सेवा के पुनीत कार्यो में सदैव आगे रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि अखिल भारतीय रामजन मंडल ने खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने वाले सैकड़ो बेसहारा नागरिकों को कंबल वितरण करने के अभियान की शुरुआत की और इस पुनीत कार्य में मंडल से जुड़े समाजसेवियों ने अपना योगदान देकर मानवता का दायित्व निभाया है ।

इस कम्बल वितरण के अभियान में पुण्य कार्य में शामिल स्वामी अमर दास महाराज, हरिनारायण जी डबरिया %महंत स्व गणपत लाल जी महाराज, बाबूलाल दोतानिया, सीताराम जी, रामानंद जी भारती, भगवान सहाय जी, सत्यनारायण मौर्य जी,डॉ सुरेश जी बिलोनिया, डॉ गोविंद जी भारती, डॉ भगीरथ जी, महंत नाथूराम जी महाराज, रामेश्वर जी भाखरिवाल, रामावतार जी भाखरिवाल, रामसहाय जी भाखरिवाल, अमरचंद जी %स्व मोहन जी, पुरण जी मुड़िया, रेखाराम जी बिंदायका, सुभाष जी शर्मा पचकोड्या, मोहन जी कुड़ियां वाड्रा, रविकांत जी सिरसी वालों की सहभागिता से इस पुण्य कार्य को अंजाम दिया गया । मंडल की ओर से सभी सहयोगी महानुभावो का दिल की गहराइयों से बहुत बहुत धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close