दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत की नई त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को सम्पन्न
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l सामाजिक कार्यों से दिल्ली प्रदेश में अपनी अलग पहचान कायम करनी वाली रैगर समाज की अग्रणी संस्था दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत (पंजी०) की नई त्रिवर्षीय कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ ग्रहण समारोह रविवार को श्री गंगा मंदिर भवन में गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l
रविवार को प्रात: 11 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ धर्मगुरु ज्ञान स्वरुप जी महाराज व त्यागमूर्ति स्वामी आत्माराम लक्ष्य जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ । चुने गए कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ पत्र सौंपे गए । पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने एक साथ शपथ दिलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया । नए कार्यकारिणी सदस्यों ने समाज को आगे बढ़ाने के क्रम में हर संभव योगदान देने का वादा और समाज हित में सेवा कार्यों को प्रभावी तरीके से संचालित करने का भी संकल्प लिया ।
इस अवसर पर पंचायत के प्रधान रामजी लाल बोकोलिया ने परस्पर सहयोग, विश्वास से समाज को संगठित तथा कुरूतियों को हटाने के लिए आर्थिक सहयोग का भी समाज के लोगों से आग्रह किया । इस दौरान कुछ लोगो ने अपने अपने सुझाव भी पंचायत के पदाधिकारियों के समक्ष रखे l मनोहर लाल चांदोलिया ने प्रधान और महामंत्री से मद्नुसार कार्यवाही संचालित करने और बैठक की प्रगति रिपोर्ट लिखने के लिए कहा l
अशोक सक्करवाल ने अपने सुझाव में कहा कि समाज को अपनी एकता दिखनी बहुत जरूरी है और पंचायत की सदस्यों की संख्या को बढ़ाना होगा l हमारा समाज ज्यादा धनाढ्य नहीं है इसलिए समाज से एकत्रित धनराशि को व्यर्थ खर्च ना किया जाये और जयंती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सरकार से मदद लेकर किये जाए l समाज से एकत्रित धनराशि को शिक्षा पर खर्च किया जाए l पूर्व कोषाध्यक्ष जितेन्द्र कुरडिया ने पंचायत की और से किये जाने वाले फिजूल खर्चो को बंद करने का सुझाव दिया l
पृथ्वीराज जलुथरिया ने कहा कि समाज के लोग बाबा साहब डॉ० भीमराव आंबेडकर को जयंती आदि के अवसरों पर मानते तो है लेकिन उनके विचारों को भूल जाते है । उनकी विचारधारा को नहीं भूलना चाहिए । रामस्वरूप बोकोलिया ने समाज की एकता और सहयोग पर जोर दिया l लेखराज चांदोलिया ने सुझाव देते हुए कहा कि आगामी किसी भी कार्यक्रम में पंचायत की ओर से जो भी दस्तावेज दिए जाए उन समाज के महापुरुषों का चित्र होना चाहिए l रोहित खटनावलिया ने कहा कि समाज का विकास जरुरी है विकास के लिए संगठन जरुरी है तो समाज के संगठनो के चुनाव नियत समय पर होना चाहिए l महिलाओ की ओर से सुनीता चन्दोलिया ने सालाना एकसाथ ग्यारह सौ रुपये पर ऐतराज जताया और 100/- रूपये महीने दर महीने लेने पर सहमति जताई l
दिल्ली प्रान्तीय रैगर पंचायत के शपथ ग्रहण समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज बारोलिया ने कहा कि पंचायत के विस्तार में मनोनित करने की एक ऐसी रुपरेखा बनाई जानी चाहिए जिससे बाहरी दिल्ली के लोगो को मन्त्रीमण्डल में स्थान मिल सके । इसके अलावा बारोलिया ने दूसरा सुझाव किन्नरों द्वारा शादी समारोह इत्यादि में अनैतिक रुप से पैसों की मांग करने के मामले पर उनसे समन्वय बनाने के लिए एक उपसमिति का गठन हो, जिसमें समाज के प्रबुद्ध लोगों को शामिल कर किन्नरों के गुरुओं से बातचीत की जाए l
समाज के स्वाजातीय गणमान्य बंधुओ की उपस्थिति में पंचायत की बैठक में अनेक वरिष्ठ जनों ने विचार रखते हुए कहा कि शिक्षित समाज ही एक प्रगतिशील समाज की रचना कर सकता है, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी को अनिवार्य शिक्षा से जुड़ना आवश्यक है । समाज के लोगों में एक सामाजिक भावना, सामाजिक एकजुटता हो और सामाजिक सद्भावना हो ताकि सभी में साथ मिलकर चलने की भावना हो और समाज को हर क्षेत्र में संगठित करने को लेकर हम सभी को सकारात्मक रूप से आगे आना चाहिए तभी हमारा समाज अग्रणी श्रेणी में खड़ा हो पाएगा । उन्होंने कहा कि समाज के नीचले तबके के लोगो के हर संभव मदद करने की जरूरत है और सभी ने पंचायत की मजबूती पर बल दिया ।