Sunday 08 December 2024 9:30 AM
Samajhitexpressचुनाव 2022जयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजनीति

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का नांगलोई वार्ड नम्बर-34 में चुनावी कार्यालय का कल उद्घाटन किया जायेगा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l नांगलोई वार्ड नम्बर-34 से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की प्रत्याशी भूमि चतर सिंह रछौया वार्ड के नांगलोई क्षेत्र में कल शनिवार 19 नवम्बर को शाम 05 बजे अपना चुनावी कार्यालय कार्यकर्ताओं की सुविधा और प्रचार-प्रसार के लिए खोला जायेगा । जिसका उद्घाटन दिल्ली विधानसभा के पूर्व स्पीकर डॉ. योगानंद शास्त्री पूर्व विकास मंत्री दिल्ली सरकार के करकमलो द्वारा किया जायेगा, जिसमे क्षेत्र के सभी गणमान्य महानुभाव व सभी निवासी आमंत्रित है l

समाजसेवी चतर सिंह रछौया ने बताया कि हमने पिछले दस वर्षो में क्षेत्र का विकास करते हुए लोगो की सेवा की है l दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिए पूर्व विकास मंत्री दिल्ली सरकार डॉ. योगानंद शास्त्री ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की प्रदेश की कमान संभाल कर भूमि चतर सिंह रछौया को नांगलोई वार्ड नम्बर-34 से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की प्रत्याशी बनाया है l

भूमि चतर सिंह रछौया जी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी चुनाव चिन्ह घड़ी से अपना नामांकन पत्र भरा और ज्योति रछौया पूर्व पार्षद ने कवरिंग एजेंट के रूप में नामांकन भरा और नागलोई वार्ड-34 के समस्त मतदाताओं ने रछौया हाउस से लेकर लोकेश सिनेमा तक जन-समर्थन रैली निकाली गई ।

दिल्ली नगर निगम चुनाव में नांगलोई वार्ड नम्बर 34 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नारे गूंज रहे है,नांगलोई की गलियो में NCP जिंदाबाद और भूमि चतर सिंह रछौया जिंदाबाद की आवाजे आजकल हर कौने में गूंज रही है l नांगलोई का बच्चा बच्चा भूमि चतर सिंह रछौया को पार्षद बनाना चाहता है, आज नांगलोई के छोटे छोटे बच्चे भी चुनाव चिन्ह घड़ी का प्रचार कर रहे है l पिछले दस वर्षो से भूमि चतर सिंह रछौया क्षेत्र में लोगो की सेवा और दुःख सुख में सहयोग कर रहे है । दिल्ली में बीजेपी और आम आदमी पार्टी की कथनी और करनी की नीति को जनता समझ गई, इसलिए अबकी बार दिल्ली में NCP ही एक बेहतर विकल्प है l वार्ड-34 के लोगो की ओर से भूमि चतर सिंह रछौया को भरपूर समर्थन मिल रहा है, जिसके कारण बीजेपी और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैरान और चिंतित है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close