श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति तहसील बस्सी द्वारा तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति तहसील बस्सी ने तृतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया l इस विवाह सम्मेलन में सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में रैगर समाज के 10 वर-वधुओं ने रैगर समाज में प्रचलित विवाह की परम्परा व रिति रिवाज अनुसार सात फेरे लेकर व सात वचन के साथ विवाह बन्धन में बन्धे व अपने गृहस्थ जीवन की शुरुआत की l यह आयोजन बहुत ही अनुशासन के साथ सम्पन्न हुआ l
ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया (जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा जयपुर ग्रामीण) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आयोजक श्री रैगर समाज विकास एवं सेवा समिति के अध्यक्ष गिरधारी लाल शेरसिया एवं अन्य सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को बहुत बहुत धन्यवाद l सबसे खास बात देखने को मुझे यह मिली की अतिथि के रूप में उपस्थित सभी अतिथियों का माला और साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया व स्मृति चिन्ह् प्रदान किया एवं जिन भामाशाहो ने 5100 रुपये अथवा इससे अधिक राशि का नकद अथवा किसी भी रुप में सहयोग करने वाले सभी लोगों का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया व स्मृति चिन्ह् प्रदान किया l
सम्मेलन में उपस्थित सभी पत्रकारों का तथा सभी सेवादारो का माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया व स्मृति चिन्ह् प्रदान किया! इस प्रकार करीब 200 लोगों का मंच पर माला व साफा पहनाकर तथा सभी को गंगा मैया की तस्वीर के रूप में स्मृति चिन्ह् देकर स्वागत सत्कार किया, जो कि बहुत ही चुनोती पूर्ण कार्य था परन्तु आयोजकों ने बड़े ही धैर्य के साथ सबका मान सम्मान किया l
कार्यक्रम में जिन लोगों ने कन्या दान स्वरूप जो भी राशि समिति को दी चाहे वह राशि 100 रुपये की क्यों ना हो उन सबका भी नाम लेकर मंच संचालकों ने मंच से धन्यवाद दिया l जो कि किसी भी रुप से सम्भव नहीं था परन्तु इन सब कार्यो को धैर्य पूर्वक पूर्ण कर दिया l इस साहस के लिए एवं चातुर्य व कोशल के लिए पुनः समिति को दिल से धन्यवाद l इस अवसर पर सभी अतिथियों ने नव विवाहित जोड़ो को आशिर्वाद दिया तथा आयोजन समिति को धन्यवाद ज्ञापित किया l