चंद्र शेखर रावण ने मृतक ओम प्रकाश रैगर की अंतिम इच्छा को उसकी चिता का अंतिम संस्कार कर पूरा किया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया व रामलाल रैगर) l राजस्थान के अजमेर जिले में दबंगों से परेशान होकर दलित युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है, जहाँ दलित युवक ओम प्रकाश रैगर ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ा था जिसमे मृतक ओम प्रकाश रैगर की अंतिम इच्छा थी कि उसका अंतिम संस्कार चंद्र शेखर रावण द्वारा हो, छोटे भाई ओमप्रकाश रैगर की अंतिम इच्छा को पूरी करने के लिए चंद्र शेखर रावण सहारनपुर से रूपनगढ़ पहुंचे, और कहा छोटे भाई ओमप्रकाश रैगर की अंतिम इच्छा को जरूर पूरा किया जायेगा, समाज को जगाने के लिए भाई ओमप्रकाश रैगर जी आपकी शहादत हमेशा याद रखी जायेगी, आपके द्वारा दी गई सभी जिम्मेदारियों को निभाने का वादा है मेरा भाई आपसे, शुक्रवार को शहीद ओमप्रकाश रैगर की अंतिम इच्छा के अनुसार चंद्र शेखर रावण ने उसकी चिता को अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया l
पीड़ित परिवार को न्याय व ढांढस बंधाने एवं मृतक ओमप्रकाश रेगर को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न क्षेत्रो से बहुजन समाज के समाजसेवी बंधूजन, समाज के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझने वाले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद रावण, व अखिल भारतीय रेगर महासभा की प्रदेश टीम जयपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट गुलाबचंद बारोलिया, समाजसेवी चतर सिंह रछौया पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, अखिल भारतीय रेगर महासभा, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ० नवरत्न गुसाईवाल,राजेंद्र सबल, कालूराम चांदोलिया बहुजन समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग धरना स्थल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुपनगढ़ गांव नौसल पहुंचे l