झालावाड़ में ओम प्रकाश रेगर को बहुजन समाज के लोगो ने श्रद्धांजलि दी व कैंडल मार्च निकाल कर जताया विरोध
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रामलाल रैगर) l झालावाड़ 4 नवंबर साय 6:00 बजे शहीद निर्भय सिंह सर्किल पुलिस परेड ग्राउंड पर हाथों में मोमबत्ती जलाकर मौन रहकर मृतक ओमप्रकाश रेगर को श्रद्धांजलि दी गई एवं निर्भय सिंह सर्किल से पैदल कैंडल मार्च के रूप में मामा भांजा चौराया पहुंचकर समापन किया गया l जिसमें शामिल रहे भीम आर्मी सह संयोजक राम लखन मेघवाल, बहुजन क्रांति मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष सुमित कुमार बौद्ध, बहुजन समाज पार्टी जिला प्रभारी मकसूद मंसूरी, मेघवाल छात्र परिषद अध्यक्ष ईश्वर मेघवाल, राम लाल रेगर पत्रकार, गौरव पाटोदिया, असनावर पंकज मेघवाल, सुरेश, पीरु, अंकित मेघवाल, रामेश्वर बेरवा आदि बहुजन समाज लोग मौजूद रहे l सभी ओम प्रकाश रेगर अमर रहे, ओम प्रकाश रेगर को न्याय दो के नारों के साथ समापन किया गया l