शकुंतला अशोक तंवर द्वारा विवाह रेजीडेंसी में कार्यकर्ता दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया
दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) l नांगलोई विधानसभा के वार्ड 45 ज्वालापुरी मे श्रीमति शकुंतला अशोक तंवर द्वारा विवाह रेजीडेंसी में रविवार 23 अक्टूबर को कार्यकर्ता दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमे क्षेत्रीय विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए l इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओ को उपहार स्वरूप पौधे भेट किये गये l
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन को कार्यकर्ताओ की ओर से श्रीमति शकुंतला अशोक तंवर द्वारा राजस्थानी पगड़ी बंधवाकर और फूलो की माला पहनाकर तालियों की गडगडाहट के बीच भव्य स्वागत किया गया l सभी कार्यकर्ताओ ने भी मुख्य अतिथि को फूलो की माला पहनाकर स्वागत कर दीपावली की शुभकामनायें दी l पवन कुमार की टीम द्वारा गिटार पर बहुत सुंदर गाना सुनाया l
मुख्य अतिथि विधायक रघुविन्द्र शौक़ीन ने कार्यक्रम को सम्बोथित करते हुए सभी कार्यकर्ताओ को दीपावली की शुभकामनायें दी और कहा कि अशोक तंवर की टीम ने क्षेत्र में किसी भी कार्यकर्ता के जन्मदिन, वर्षगाँठ या अन्य अवसरों पर पेड़ पौधे लगाने की मुहीम की मैं सराहना करता हूँ l अब दीपावली को प्रदुषण मुक्त मनाने के लिए भी पौधे लगाने की बहुत अच्छी शुरुआत की है इससे लोगो को प्रदुषण रहित स्वच्छ हवा मिलेगी और लोगो की उम्र भी बढ़ेगी l उन्होंने नगर निगम चुनावो में सभी कार्यकर्ताओ पॉजिटिव रहकर कार्य करने को कहा और कहा कि पार्टी शकुंतला अशोक तंवर को टिकट देती है तो मैं तन-मन-धन से इनके साथ हूँ l
दिल्ली युवा जागृति मंच के चेयरमैन अशोक तंवर, अध्यक्ष सुरेन्द्र बहल, राम प्रताप बागोरिया, युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश सचिव राकेश खिंच्ची, रामप्रताप बसवाला, मामराज बडगुजर, गुलशन बागड़ी, गुरदेव बड्सीवाल, श्रीराम सामरिया, सतेन्द्र गजमोती, हरीश खन्ना, दिल्ली प्रदेश कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हरिशचन्द राजौरा, दिल्ली प्रदेश प्रधान महासचिव प्रेम सोलंकी, सतीश शोकिन, राज बडगुजर, हरिराम बागोरिया, किशन लाल बागोरिया, हरफूल बागोरिया चेयरमैन RWA ओल्ड PVC मार्किट, प्रवीन बागड़ी, रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया,परवेश मेहरा, वीनू मलिक सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए l