Sunday 08 December 2024 11:12 AM
Samajhitexpressचंडीगढ़नई दिल्लीपंजाबराज्यशिक्षा

श्री दुर्बलनाथ शिक्षा सदन खटीक समाज द्वारा छात्रावास और कोचिंग सेन्टर का शिलान्यास कार्यक्रम सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l राष्ट्रीय संत श्री श्री 1008 संत शिरोमणि श्री दुर्बलनाथ शिक्षा सदन खटीक समाज के छात्रावास और कोचिंग सेन्टर की भूमि पूजन और नीव का शिलान्यास दिनांक 2 अक्टूबर रविवार 2022 को हरियाणा के जिला रोहतक में हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि डॉ बनवारी लाल, सहकारिता मन्त्री , हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि डॉ अरविंद शर्मा, सांसद लोकसभा क्षेत्र रोहतक, मुख्य वक्ता डॉ भोला सिंह बड़गुजर सांसद बुलन्दशहर (युपी) एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज तथा हरियाणा, दिल्ली के खटीक समाज के गणमान्य जन उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल कटारिया ने की । खटीक समाज के कई गणमान्य लोग व एन आर आई भी विराजमान हुए ।

इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने बाबा साहब और संत दुर्बलनाथ जी को नमन किया। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी, और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनके जन्मदिन पर नमन किया । मन्त्री जी ने सरकार की और से संत श्री दुर्बलनाथ शिक्षा सदन को 21 लाख का अनुदान दिया । इस अवसर पर रोहतक के सांसद अरविन्द शर्मा ने अपने निजी कोष से 21 लाख रुपए का अनुदान दिया । रोहतक से सांसद अरविंद शर्मा ने संत श्री दुर्बलनाथ जी को नमन किया । उन्होंने खटीक समाज की प्रसंसा करते हुए कहा कि छात्रावास एवं कोचिंग सेंटर की नींव रखने के लिए समस्त खटीक समाज को हार्दिक बधाई । संत श्री दुर्बलनाथ जी को नमन किया ।

डॉ भोला सिंह बड़गुजर सांसद बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) ने संत दुर्बलनाथ जी को राष्ट्रीय संत घोषित करने पर भारत सरकार को धन्यवाद दिया, संत श्री दुर्बलनाथ जी को नमन किया । शिक्षित बन, स्वाभिमानी बन कर जीने का संदेश दिया । समस्त खटीक समाज एवं संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन की ओर से सभी गणमान्यजनों का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर शिक्षा सदन की ओर से सभी अतिथियों व विशेष सहयोग करने वाले सभी सम्मानित लोगों का पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में दिल्ली से सुशील दायमा 5 लाख 11 हजार रुपए, नारनौल निवासी N.R.I (अमेरिका) लक्ष्मी नारायण कमवाल 3 लाख 51 हजार वहीं दिल्ली से अशोक तंवर ने 3 लाख 31 हज़ार का अनुदान देने व दिल्ली दिल्ली से मामराज बड़गुजर, 52 हजार 500 रुपए, शिवचरण बड़गुजर, 52 हजार 500 रुपए व राम प्रताप बसवाला ने 52 हजार 500 रुपए/ व एक-एक कमरा समाज को देने के लिए सम्मानित किया ।

इस अवसर पर शिक्षा सदन को कमरा (2 लाख 51 हजार रुपए) देने वाले व सभी भामाशाहों का स्मृति चिन्ह व पटका पहनाकर सम्मान किया गया । इस अवसर पर शिक्षा सदन के अध्यक्ष प्यारे लाल कटारिया, महासचिव अतर सिंह खिंच्ची, कोषाध्यक्ष राम रतन रतवाया व समस्त कार्यकारिणी की ओर से सभी अतिथियों व समस्त खटीक समाज का सहयोग करने के लिए धन्यवाद किया ।

इस अवसर पर रोहतक के उप मेयर, महम नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन फतेह सिंह पंवार, दिल्ली ज्वालापुरी के प्रधान भवानी सहाय असवाल, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय खटीक समाज युवा प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश, इन्द्रपुरी संत श्री दुर्बलनाथ समिति के अध्यक्ष राजेश महेन्दवारियां अपनी टीम के साथ, सहायक प्रोफेसर डॉ रवि महेन्द्रा, दिल्ली पीवीसी मार्किट के प्रमुख व्यापारिक मामराज बड़गुजर, शिवचरण बड़गुजर, राम प्रताप बसवाला, कालूराम बसवाला समेत समूचे खटीक समाज के हजारों लोग उपस्थित हुए ।

इस अवसर पर दिल्ली पीवीसी मार्किट के सामाजिक कार्यकर्ता भाई सुरेन्द्र बहल, मामराज बड़गुजर, शिव चरण बड़गुजर, रामप्रताप बसवाला, अशोक तंवर ने संत शिरोमणि दुर्बलनाथ शिक्षा सदन द्वारा छात्रावास एवं कोचिंग सेंटर के शिलान्यास के लिए बधाई दी । समस्त खटीक समाज का सहयोग करने व कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व धन्यवाद किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय लोगो व समस्त हरियाणा खटीक समाज व दिल्ली से आये लोगो का भरपूर योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close