Saturday 19 April 2025 1:35 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressजयपुरराजस्थान

अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू द्वारा राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन को सफल बनाने हेतु बुलाई गई बैठक

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू की जिला कार्यकारिणी के तत्वाधान में झुंझुनू के वार्ड न०47 रैगरों का मोहल्ला में आगामी 09 अक्टूबर 2022 को जयपुर की पावन भूमि पर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम परिसर के बाहर मैदान में आयोजित होने वाले सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय में एक बैठक आयोजित की गई l  जिसकी अध्यक्षता नानूराम गहनोलिया ने की तथा मुख्य अतिथि चतर सिंह रछौया (पूर्व महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा), विशिष्ठ अतिथि समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया, जिला अध्यक्ष राकेश सबलानिया व सम्मेलन के जिला संयोजक बागेश बोकोलिया शामिल हुए l

अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू द्वारा बुलाई गई बैठक

रविवार शाम को अखिल भारतीय रैगर महासभा झुंझुनू द्वारा बुलाई गई बैठक का उद्देश्य सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन के विषय में प्रचार- प्रसार करने तथा महासभा के नये सदस्य बनाने व सामाजिक,आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक विषयों पर विचार विमर्श करने तथा इन विषयों पर समाज के लोगों के विचार/सुझाव जानने हेतु समाज के लोगो को आमंत्रित किया गया l बैठक की शुरूआत बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने से हुई उसके पश्चात अतिथियों का स्वागत फूलो की माला से किया गया l

मुख्य अतिथि चतर सिंह रछौया ने कहा कि भारत का रैगर समाज एक ही है, लेकिन हमारे कुछ दकियानूसी विचारो के लोग क्षेत्रवाद की बात करते हैं, जो समाज की एकता में बाधक हैं l हमे शिक्षित होने साथ साथ अंधविश्वास और पाखंड को समाप्त करना होगा तभी समाज का विकास संभव हो सकता है l झुंझुनू जिले से आगामी सातवें राष्ट्रीय रैगर महासम्मेलन में जयपुर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लोगो की ताकत दिखानी है l विशिष्ठ अतिथि समाजहित एक्सप्रेस के संपादक रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया ने बाबा साहब के तीन मुल-मंत्रो पर जोर दिया और लोगो को जागरूक होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई के लिए बोलना जरुरी है गूंगे लोगो की समस्या संगठन तक नहीं पहुंचेगी तो समाधान कैसे होगा l इसलिए चलो जयपुर के सम्मलेन में आपको सामाजिक व राजनीतिक अधिकारों के लिए संगठनात्मक शक्ति की झलक सरकार को दिखानी होगी, जिसका दीर्घकालिक लाभ हमारे रैगर समाज को मिलेगा ।

जिला अध्यक्ष राकेश सबलानिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि रैगर समाज के लोगो को अखिल भारतीय रैगर महासभा से जुड़ने हेतु सदस्यता ग्रहण करने पर जोर दिया, क्योंकि संगठन में ही शक्ति है साथियों, ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुँच कर सम्मेलन को सफल बनायें l सम्मेलन के जिला संयोजक बागेश बोकोलिया ने भी लोगो से अपील की कि रैगर समाज के हर मोहल्ले से सम्मेलन में भागीदारी निभाने में जुटे, जयपुर का यह कार्यक्रम भव्य हो इसकी जिम्मेदारी हम सब को निभानी है l युवा अध्यक्ष विक्की जाजोरिया ने भी समाज के युवाओ से पुरजोर अपील करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजो ने जो रैगर समाज की ताकत वर्षो पूर्व दिखाई थी उसका लाभ हमें आजतक मिला है l  भविष्य में सामाजिक विकास व राजनीतिक शक्ति पाने के लिए सभी युवाओ को एकजुट होकर समाज की एकता जयपुर के सम्मेलन के माध्यम से दिखानी होगी l

बैठक में लीलाधर गह्नोलिया, सुल्तान बोकोलिया, ब्लाक अध्यक्ष प्यारेलाल बोकोलिया, हनुमान प्रसाद जाजोरिया, विक्की जाजोरिया, विनोद बोकोलिया (सत्यम टैलर्स), नारायण सेवलिया, नितिन रछौया, रामकरण बंशीवाल, रामकुमार अलवारिया, हरफूल बंशीवाल, रामचंद्र बोकोलिया, विश्वनाथ जाजोरिया, सुरेश बोकोलिया, मनोज गहनोलिया,मुकेश बोकोलिया, मुकेश बंशीवाल, मक्खन बोकोलिया, ओमप्रकाश गहनोलिया सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close