Saturday 19 April 2025 12:35 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpressगुजरातचंडीगढ़जयपुरनई दिल्लीपंजाबराजस्थानराज्य

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के चुनावों में महत्वपूर्ण पदों पर शिक्षित, सक्षम व अनुभवी उम्मीदवार चुनने की मुहिम में प्रबुद्ध लोग जुटे

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस, (रघुबीर सिंह गाड़ेगाँवलिया) । दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के चुनावों का बिगुल बज गया है अब परिणाम का इंतजार रहेगा l रणभेरी बजने के बाद चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों ने मैदान में ताल ठोंकना शुरू कर दी है । हर कोई चुनाव जीतने की इच्छा पाले मैदान में आने के लिए बेताब है । वहीं दूसरी ओर समाज के लोगो ने भी चुनाव में काबिल, समझदार  व पढ़े-लिखे लोगों को जिताने की मुहिम शुरू कर दी है । इस मुहिम में पहल करते हुए समाज के प्रबुद्ध लोगो ने परिवारवाद की राजनीति से उपर उठकर अच्छे लोगों को चुनने की कवायद शुरू कर दी है । वे चाहते है कि चुनाव के माध्यम से ऐसे साफ सुथरे और अनुभवी प्रत्याशी जीतकर आगे आएं, जो किसी स्वार्थ की भावना के बिना समाज का चहुंमुखी विकास करने और करवाने को तरजीह दें ।

योग्य उम्मीदवारों को आगे लाएं : पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के पूर्व प्रधान कुंदन लाल खटनावलिया का कहना है कि पंचायत चुनाव में प्रधान, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के तीन पद महत्वपूर्ण होते है इन पदों पर चुनाव के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों को चुने जाने का विकल्प समाज के सभी मतदाताओ के सामने रहता है, मगर कई बार ऐसे लोग चुनाव जीतकर आ जाते हैं, जिन्हे समाज के विकास की तनिक भी चिंता नही रहती । हमें शिक्षित, अनुभवी और सुझबुझ से समाजहित में निर्णय लेने में सक्षम लोगों को प्रधान और महामंत्री के पद पर चुनकर लाने के लिए प्रयास करने होंगे, जो समाज के चहुंमुखी विकास के लिए अपना योगदान दे सकें । इसके अलावा कोषाध्यक्ष के पद ऐसे उम्मीदवार का चयन हो जिसे बही-खातो का अनुभव हो l

प्रलोभन देने वाले उम्मीदवारों को मतदान न करें : समाजसेवी धर्मपाल बडीवाल

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के चुनाव से पूर्व कुछ संभावित उम्मीदवार लोगो को अपने निजी पैसो से प्रतिनिधि बनाकर चुनाव जीतने लक्ष्य या मन बना रखा है ये उनकी भूल है l आज मेरा रैगर समाज जागरूक हो चूका है और वो समाज की उन्नति और विकास चाहता है l जो पंचायत चुनाव में प्रलोभन देकर चुनाव जीतने का जोहर दिखाने के लिए आ रहे है l हमारा का यही उद्देश्य रहेगा कि हम ऐसे उम्मीदवारों को चुने जो समाज की समस्याओं को सुलझाने में सक्षम हो l समाज के मतदाता ऐसे उम्मीदवारों से परहेज करें जो उन्हे प्रलोभन व नशा देकर उनका वोट हथियाने की फ़िराक में है । हमनें ऐसे लोगों को रोकने के लिए प्रचार शुरू कर दिया है ।

शिक्षित युवाओं और महिलाओ को आगे लाएं : युवा समाजसेवी प्रवीण तुसीवाल

युवा समाजसेवी प्रवीण तुसीवाल ने पंचायत चुनाब में शिक्षित युवाओं और महिलाओ के चयन पर जोर दिया l उन्होंने बाबा साहब के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी समाज की प्रगति और विकास उस समाज की महिलाओ की स्थिति से आंकलन किया जाता है और युवा समाज की शक्ति होता है और बुजुर्गो के पास अनुभव होता है तो मेरा मत है कि पंचायत चुनाव में युवाओं, महिलाओ और बुजुर्गो की समन्वय टीम को ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए । हम ऐसे उम्मीदवारों को चुनने के लिए लोगों से अपील करेंगे । जिससे समाज विकास की राह पर अग्रसर हो सके l

पक्षपात से उपर उठकर कर सक्षम उम्मीदवारों का चयन करें : समाजसेवी पृथ्वीराज बारोलिया

दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के चुनाव को अहम बताते हुए कहा कि हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि हम समाज विकास का मादा रखने वाले लोगों को ही जिताएं । पक्षपात से उपर उठकर समाज के विकास में अपना योगदान देने वाले लोगों को ही चुनने में वरियता दें । कई लोग प्रलोभन देकर समाज के भोले भाले मतदाताओं को भटका देते हैं । इसके लिए हमारी टीम लोगों को जागरूक करने का काम करेगी । दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत के चुनाव में महत्वपूर्ण पदों पर अनुभवी, समाज को अपनी सेवा से लाभान्वित करने की सोच रखने वाले नेतृत्वकर्ताओ को  लाने का प्रयास करेंगे, जिससे समाज की दशा और दिशा में सुधार हो सके l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close