Saturday 19 April 2025 1:38 AM
सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्माकांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मानझालावाड़ महिला कांस्टेबल श्रीमति लक्ष्मी वर्मा को मिला गौरवपूर्ण सम्मान, राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजनकालीसिंध तापीय विद्युत परियोजना के प्रशासनिक भवन के सभागार कक्ष में  बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 135 वें जयंती कार्यक्रम सम्पन्नडॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जन्म जयन्ती समारोह सम्पन्न, विभिन्न चौराहों पर सर्व समाज द्वारा किया गया भव्य स्वागत
Samajhitexpress

रैगर युवा प्रगतिशील संगठन (पंजी०) द्वारा त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की 115वी जयंती मनाई गई

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l रैगर युवा प्रगतिशील संगठन (पंजी०) द्वारा रैगर समाज के आदर्श व प्रणेता रैगर रत्न त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी के 115 वे जन्मोत्सव शुक्रवार 19 अगस्त 2022 को प्रात: 11 बजे स्वामी आत्माराम ‘लक्ष्य’ पार्क बीडनपुरा, करोलबाग, नई दिल्ली में बड़ी धूमधाम से मनाया गया l जिसमे रैगर समाज की संस्थाओ के गणमान्य महानुभवों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए जय गंगा माई और रैगर समाज के जयकारे लगाए । समाज के गणमान्य महानुभवों ने त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और सभी वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।

कार्यक्रम की शुरुआत रैगर समाज के आदर्श व प्रणेता रैगर रत्न त्यागमूर्ति स्वामी आत्मा राम लक्ष्य जी की प्रतिमा पर दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रो से पधारे समाज के गणमान्य महानुभवों ने पुष्पांजलि अर्पित की l संगठन के संरक्षक विजय कुमार अटल और कार्यकारिणी सदस्य रोशन लाल कनवाडिया द्वारा कार्यक्रम में आये हुए समाज के गणमान्य महानुभवों का अंगवस्त्र भेट कर स्वागत किया l इस अवसर पर हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन भी किया गया l जिसमे समाज के लोगो ने अपना हेल्थ चेकअप करवा कर सुविधा का लाभ उठाया l

त्यागमूर्ति स्वामी श्री आत्माराम लक्ष्य जी कौन थे यह बताने की जरूरत नहीं है । लक्ष्य जी को जानने और चाहने वाले जानते हैं कि त्यागमूर्ति स्वामी श्री आत्माराम लक्ष्य जी धर्मगुरू स्वामी ज्ञान स्वरूप जी के परम क्रांतिकारी समाज सुधारक शिष्य थे और उन चुनिंदा महापुरुषों में से एक थे जिन्होंने अपने प्रवचनों से समस्त समाज की एकता अखंडता और शिक्षा के प्रचार-प्रसार पर ज़ोर दिया । वे एक समाज सुधारक ही नहीं अपितु सचमुच में एक महान संत भी थे । इन्हीं विशेषताओं के कारण त्यागमूर्ति स्वामी श्री आत्माराम लक्ष्य जी को अपने समय में समाज से अत्यधिक सम्मान मिला और इसी कारण आज भी समाज के लोग इन्हें श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हैं । उनके जीवन की एक खास बात ये थी कि उनका जीवन बहुत सादा एवं समाजहित की भावनाओं से पूर्णतया ओत-प्रोत था । भगवाँ-वस्‍त्र न पहनने पर भी श्री आत्माराम जी सभी जगह स्‍वामी जी कहलाये जाते थे । स्‍वामी जी हमेशा खद्दर के वस्‍त्र ही पहनते थे ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोहतास कुमार बारोलिया,(पूर्व प्रधान मंगोलपुरी रैगर पंचायत), अतिथि समाजसेवी चतर सिंह रछौया (पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा), रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया (संपादक समाजहित एक्सप्रेस), कुशालचन्द मौर्या (महामंत्री अखिल भारतीय रैगर महासभा दिल्ली प्रदेश),ईश्वर लाल दोतानिया (प्रधान सुल्तान पुरी रैगर समाज), धर्मपाल बरोलिया (प्रधान रैगर लक्ष्य पंचायत दिल्ली), कन्हैया लाल सिवाल (पूर्व प्रधान दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत), होशियार सिंह धनवाडिया (पूर्व मंत्री दिल्ली प्रांतीय रैगर पंचायत), विजय कुमार तोंगरिया, जयश्री जलुथरिया, प्रभात मौर्या, हेमंत कुमार मोहनपुरिया, बबिता कांसोटिया, भास्कर शास्त्री, धर्मेन्द्र दोतानिया, सोना मौर्या आदि कार्यक्रम में शामिल हुए l

रैगर युवा प्रगतिशील संगठन (पंजी०) के संरक्षक विजय कुमार अटल, गोविन्द कुमार खोरवाल (प्रधान), विनोद जैलिया (उप प्रधान), नागचंद मौर्या (महामंत्री), बालकिशन पिंगोलिया (मंत्री), सुभाष चन्द तोंगरिया (कोषाध्यक्ष), उमेश कुमार रातावाल (सलाहकार), मार्गदर्शन मंडल व कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम मोहनपुरिया, हंसराज अटल, सी.पी. अटल, जगदीश आलोरिया,डॉ० संदीप धुडिया, शेर सिंह पिंगोलिया, तीर्थराम सरसुनिया, रोशन लाल कनवाडिया, अशोक डीगवाल, राजेश कांसोटिया आदि समाज के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close