Sunday 20 April 2025 10:31 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर सेमिनार, गरीबी अभिशाप नहीं, बेहतर नियोजन जरुरी – सूर्यकांत शर्मा

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l भारत के दक्षिणी छोर कन्याकुमारी में गोपाल किरन समाजसेवी संस्था द्वारा एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया के सहयोग से सामाजिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय साक्षरता विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन Y M C A, के सभागृह में डॉ. अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या  पर कन्याकुमारी में आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सूर्यकांत शर्मा (सीनियर कंसलटेंट, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड ऑफ इंडिया, पूर्व डीजीएम सेबी नई दिल्ली) ने किया । कार्यक्रम श्रीप्रकाश सिंह निमराजे के नेतृत्व में के.सी. मीणा (IFS) के संरक्षत्व में माया एस एच के मार्गदर्शन में किया गया।

 इस अवसर पर सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि गरीबी अभिशाप नही  उसको बेहतर नियोजन से दूर किया जा सकता है ।अपना अनुभव साझा किया सभी को बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद आपको पैसा चाहिए होता है तो उसको  कैसे और कहां निवेश करना चाहिए इसके बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कर्नाटक विश्वविद्यालय धारवाड़, हिन्दी विभाग के प्राध्यापक डॉ. एल. पी. लमाणी जी अपने भाषण में कहा कि भारतीय समाज : सशक्तिकरण तथा वित्तीय सशक्तिकरण के संदर्भ में डॉ भीमराव अंबेडकर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

डॉ.एम.आर.रायपुरिया आदर्श  ने अपने भाषण में कहा कि सामाजिक सशक्तिकरण में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी ने अपना प्रयास किया। हम सब भारत वासियों का फर्ज है की उस महा मानवतावादी के आदर्शों को पालना करना । भारत में भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई जिसका हमारे देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है।

आदित्य प्रताप सिंह , (सामाजिक चिंतक एवं जनरल इंश्योरेंस चेन्नई)ने सामाजिक सशक्तिकरण वित्तीय साक्षरता पर बहुत ही कम एवं  सधे एवं सरल शब्दों में अपने विचार  साझा किये। कई कई वक्ताओं ने अपने विचार रखें।

विशाखापट्टनम से पधारी डॉ. बी.लक्ष्मी, ने बहुभाषी कविताएं अपने अनोखे अंदाज में हर  परदेस की दो-दो पंक्तियों में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में जे. नागराजन,एसोसिएट प्रोफेसर तमिलनाडु,डॉ. पुरुषोत्तम अर्गल, आदि विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया वे अंत तक मंचासीन रहे। अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत हाथरस उत्तर प्रदेश से पधारी कुमारी प्रियंका सिंह ने किया।कार्यक्रम  संचालन भार डॉ. महिमा सिंह जी ने संभाला ।

छत्तीसगढ़ धमतरी से पधारी श्रीमती बी. यदू प्रधान अध्यापक  ने सावित्री  बाई फुले  पर एकल नाटक प्रस्तुत किया जो की बहुत ही प्रभावशाली रहा उनकी अभिनय शैली भी बहुत ही उत्कृष्ट रही सभी ने उसको पसंद किया और सराहा। संस्था के संस्थापक श्रीप्रकाश सिंह निमराजे का सरल व्यक्तित्व सभी को भाया , कार्यक्रम का आरंभ संविधान की उद्देशिका वाचन से हुआ जिसका वाचन डॉ.उद्धव पटेल सहायक मेडिकल ऑफिसर रायगढ़ ने किया । तत्पश्चात डॉ.बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण किया। कार्यक्रम की भूमिका एवं उद्देश्यों पर प्रकाश संस्था के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह निमराजे ने डाला और बताया कि किस तरह से संस्था ने अपने कार्य का आरंभ कर आज यहां तक पहुंची है और विषय पर अपनी बात रखी। समारोह का सूत्र संचालन डॉ महिमा सिंह जी ने बड़े शानदार रूप से किया । इस अंतराष्ट्रीय सम्मेलन में देश अनेक राज्यों से अथितिगण प्रतिभागी अध्यापक साहित्यकार, सामाजिक चिंतक आदि के साथ 150 से अधिक मौजूद सहभागी रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close