Sunday 20 April 2025 10:31 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

कांस्टेबल कन्हैया लाल रेगर को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर मिला गौरवपूर्ण सम्मान

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ 16 अप्रैल 2025 को पुलिस लाईन में 76वें राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कई आयोजनों के साथ पुलिस स्थापना दिवस मनाया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ द्वारा पुलिस विभाग में कर्तव्य निर्वहन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक, पुलिस पदक, डीजीपी डिस्क, उत्तम/अति उत्तम / सर्वोत्तम सेवा चिन्ह और प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

किसी ने पुलिस के लिए बहुत ही सार्थक वाक्य लिखा : खुशी का पल हो या मुश्किल घड़ी, जरूरत पड़ी तो खाकी सबसे आगे खड़ी रही”l

राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर चिरंजीलाल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झालावाड़ के कर-कमलो द्वारा कांस्टेबल के पद पर कार्यरत कन्हैया लाल रेगर को पुलिस सेवा में कर्तव्य, निष्ठा एवं सराहनीय सेवा के लिए उत्तम सेवा चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने के उपरांत कन्हैया लाल रेगर को स्टाप एवं परिचितों ने सोशल मीडिया के माध्यम से हार्दिक शुभकामनाएं दी l इस अवसर पर कन्हैया लाल रेगर ने पुलिस के आलाधिकारीयो,पुलिस स्टाप एवं परिचितों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद प्रकट किया l

राजस्थान में पुलिस के समस्त विभाग 16 अप्रैल को राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस मनाते हैं। 16 अप्रैल 1949 को सभी रियासतों की पुलिस ने विलीनीकरण करके राजस्थान पुलिस की स्थापना की गई थी। पुलिसकर्मी अपने जीवन को समाज की सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए समर्पित करते हैं। राजस्थान पुलिस के जवानों का साहस, सेवा भावना और बलिदान अतुलनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close