Saturday 19 April 2025 7:54 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

झालावाड़ जिला के डग विधानसभा क्षेत्र मे बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी का जन्मदिवस मनाया गया

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l झालावाड़ जिला के डग विधानसभा क्षेत्र के भवानी मंडी तहसील पचपाड़ मे बुद्धवार 15 जनवरी 2025 को बहुजन समाज पार्टी के, जिला पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी का जन्म दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी के जन्मदिवस के मौके पर सबसे पहले बहुजन समाज मे जन्मे सभी सन्तों महापुरुषो में महात्मा ज्योतीबा फुले, छत्रपति शाहुजी महाराज, नारायण गुरू, पेरियार रामास्वामी और करोड़ो दलितो के मसीहा नारी को मान सम्मान दिलाने व हम सब को वोट का अधिकार दिलाने वाले परम पूज्यनीय डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर साहब और हम सबको राजनीति की मन्ज़िल पर पहुंचाने वाले कासीराम जी को भी नमन करते हुए एवं महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत द्वारा आदरणीय बहन कुमारी मायावती का जन्म दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l

इस अवसर पर,बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी डालूराम चौहान विष्णु पंवार विधान सभा अध्यक्ष डग मोतीलाल मेघवाल राजुलाल राजेन्द्र कुमार बालचंद बैरवा राजेश शिघम भवर लाल शोनु वर्मा बजरंग वर्मा गोपाल जी जगदीश ठेकेदार आदि मौजूद रहे l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close