Sunday 20 April 2025 10:36 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के तत्वावधान में आयोजित प्रान्तीय कार्यकता सम्मेलन सम्पन्न

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के तत्वावधान में प्रान्तीय कार्यकता सम्मेलन रविवार 17 मार्च 2024 को रैगर छात्रावास जयपुर में आयोजित किया गया l जिसमें राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के समस्त पदाधिकारी तथा समस्त जिला अध्यक्षो सहित सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे l कार्यक्रम की अध्यक्षता दयानंद कुलदीप अध्यक्ष राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा ने की l

राजेंद्र कुमार सबल, प्रदेश प्रचार प्रसार सचिव से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि सतीश पुनिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान एवं पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष राजस्थान विधानसभा, विशिष्ट अतिथि कुलदीप धनखड़ विधायक विराटनगर एवं पूर्व प्रदेश महामंत्री भाजपा राजस्थान तथा मुकेश दाधीच प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा राजस्थान (प्रतिनिधि सी. पी. जोशी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा राजस्थान) एवं रामसहाय वर्मा विधायक पीपलू- निवाई तथा श्रीमती स्टेफी चोहान प्रदेश मंत्री भाजपा राजस्थान, एस. के. मोहनपुरिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा एवं मुख्य सलाहकार प्रान्तीय रैगर महासभा, ऐडवोकेट गुलाब चन्द बारोलिया महासचिव, सीताराम मौर्य राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, कर्नल दुर्गा लाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, शंकर लाल नारोलिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय रैगर महासभा, जगदीश प्रसाद जैलर राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, अनिल के पिपलीवाल राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, जयकिशन नारोलिया राष्ट्रीय संगठन सचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा, भंवरलाल गुंसाईवाल राष्ट्रीय उपसचिव अखिल भारतीय रैगर महासभा रहे l

इस अवसर पर ताराचंद जाजोरिया संरक्षक प्रान्तीय रैगर महासभा, व प्रान्तीय रैगर महासभा के सभी उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सभी महासचिव, सभी सचिव, सभी सलाहकार, वरिष्ठ सलाहकार, सभी प्रचार प्रसार सचिव, सभी मिडिया पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामदयाल वर्मा व महिला प्रकोष्ठ कि अध्यक्षा श्रीमती प्रतिभा विक्की नुवाल,  युवा व महिला प्रकोष्ठ के सभी उपाध्यक्ष,सभी महासचिव व अन्य पदाधिकारी तथा समस्त जिला अध्यक्षो सहित राजस्थान प्रान्तीय रैगर महासभा के सभी कार्यकर्ता मोजूद रहे l

समस्त प्रकार से कार्यक्रम सफल रहा ! रैगर समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने सहित राज्य सभा  में प्रतिनिधित्व देने तथा बोर्ड, निगम, आयोग, में प्रतिनिधित्व देने सहित कई मांगों का मुख्यमंत्री के नाम का मांगपत्र सत्ता व संगठन से आये हुए अतिथियों को सौंपा तथा सभी की सहमति से सामाजिक कुरूतियों को दूर करने के 11 प्रस्ताव पारित किये l कार्यक्रम में आने के लिए सभी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close