Sunday 20 April 2025 10:30 PM
Samajhitexpressजयपुरताजा खबरेंनई दिल्लीराजस्थान

चतुर्थ सर्व समाज नारी गौरव सम्मान समारोह सियाम ऑडिटोरियम दुर्गापुरा मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ

दिल्ली, समाजहित एक्सप्रेस (रघुबीर सिंह गाड़ेगांवलिया) l  डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर द्वारा रविवार 10 मार्च 2023 को सियाम ऑडिटोरियम दुर्गापुरा मे चतुर्थ नारी गौरव सम्मान समारोह सम्पन हुआ l जिसमें मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद जी बैरवा, अतिथि निवाई पीपलू विधायक रामसहाय जी वर्मा,  अध्यक्षता कर रहे डॉ. अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर  सुरेंद्र जी  जलूथरिया के हाथों गौरव सम्मान में 150 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया l

जयपुर में आयोजित चतुर्थ नारी गौरव सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद बेरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार,  डॉ राज्यवर्धन सिंह राजेंद्र राठौड़ उद्योग मंत्री राजस्थान सरकार,रामसहाय वर्मा विधायक निवाई,बी एल नवल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय रेगर महासभा ने अपने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी, इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी मजबूत पहचान बनाने वाले व मानवता को समर्पित प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे l

डॉ बी आर अंबेडकर परिषद के संस्थापक अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जलूथरिया जी ने बताया कि समारोह समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कर्ष सेवाओं के लिए हर राज्य से विभिन्न क्षेत्र से आयी हुई 150 से अधिक महिलाओं का सम्मान किया गया और महिलाओं को सशक्त व आगे बढ़ाने के लिए यह कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है l उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त  समय-समय पर अनेक सामाजिक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन संस्था करती रहती हैं l संस्था के विभिन्न पदाधिकारी, वॉलिंटियर ने मिल जुलकर कार्यक्रम को सुंदर व्यवस्थाओ के बीच संपन्न करवाने मे अहम् भूमिका निभायी व मंच संचालक की सेवा रणजीत कुमार आलोरिया ज़ी ने की l

डां.अंबेडकर उत्थान परिषद जयपुर सचिव सुखराज वर्मा ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से महिलायें आई, शिक्षा, चिकित्सा, विधि सेवा, पत्रकारिता व अन्य क्षेत्र में विशेष योगदान करने वाली नारियों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम के बीच-बीच में वीणा कैसेट राजस्थानी  सांस्कृतिक गानों के साथ प्रोग्राम प्रस्तुत किया गया एवं आखिरी में प्रोग्राम का समापन सुरेंद्र सिंह जी नारोलिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close