भिलवाड़ी विद्यालय में कन्या भोज एवं पदोन्नति समारोह का भव्य आयोजन

दिल्ली , समाजहित एक्सप्रेस (पत्रकार रामलाल रैगर) l भिलवाड़ी। मिडीया प्रभारी राजेश हरदेनिया ने बताया की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भिलवाड़ी में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कन्या भोज और पदोन्नति समारोह संयुक्त रूप से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 40 छात्राओं के लिए आयोजित कन्या भोज रहा, जिसमें सभी छात्राओं को ससम्मान भोजन कराया गया। साथ ही विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक श्री मुकेश गोचर को उप प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति प्राप्त होने एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुबलिया में स्थानांतरण के उपलक्ष्य में विशेष विदाई एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में पूर्व में पदोन्नत होकर स्थानांतरित हुए शिक्षकों – श्रीमती आशा सुयन, श्रीमती गरिमा शर्मा, श्रीमती बेनज़ीर अंसारी, श्री सत्यजीत रेगर, श्री सतीश शर्मा एवं श्री शिवराज मेहर को भी आमंत्रित कर औपचारिक रूप से विदाई दी गई।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर श्री गोचर सहित अन्य शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन सौहार्दपूर्ण एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। अंत में सभी उपस्थितों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया।